रांची: भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अफसरों का तबादला हुआ है. हर्ष मंगला को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है, वह झारखंड आदिवासी कल्याण आयुक्त थे. इसके अलावा जामताड़ा के उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को आदिवासी कल्याण आयुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढे़ं: बंगाल चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारेगा झामुमो, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा
वहीं राज्य सरकार ने शुक्रवार को नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दिया है. एडीजी आरके मल्लिक को पुलिस भवन निगम के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक पद से स्थानांतरित करते हुए एडीजी मुख्यालय बनाया गया है. वहीं उन्हें एडीजी अभियान का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. नवीन कुमार सिंह को एडीजी अभियान से हटाकर वायरलेस एडीजी बनाया गया है. आईजी प्रोविजन सुमन गुप्ता को अगले आदेश तक आईजी रेल बनाया गया है. पूर्व में भी वो इस पद पर पदस्थापित रही हैं. पंकज कंबोज को रांची का डीआईजी बनाया गया है. वह एसीबी के डीआईजी थे.
प्रिया दुबे को बनाया गया बोकारो का आईजी
प्रशिक्षण प्रिया दुबे को स्थानांतरित करते हुए बोकारो का आईजी बनाया गया है. वहीं उन्हें दुमका का प्रभारी आईजी बनाया गया है. हजारीबाग के डीआईजी अमोल वी होमकर और बोकारो डीआईजी प्रभात कुमार को आईजी में प्रोन्नत किया गया है. अमोल वी होमकर आईजी अभियान के पद पर पदस्थापित करते हुए आईजी जगुआर का प्रभार दिया गया है. प्रभात कुमार को आईजी प्रोविजन बनाया गया है. पंकज कंबोज को रांची डीआईजी बनाया गया है, वह एसीबी डीआईजी के पदभार में रहेंगे. डीआईजी बजट अनूप बिरथरे को डीआईजी जगुआर बनाया गया है, वह डीआईजी स्पेशल ब्रांच के प्रभार में रहेंगे. पटेल मयूर कन्हैयालाल को प्रोन्तति देते हुए डीआईजी बजट बनाया गया है.