ETV Bharat / state

रांची: मध्यस्थता अभियान में 19 मामलों का निपटारा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की पहल - 19 cases resolved in arbitration campaign

रांची में जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची स्थित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थता अभियान के तहत 19 मामलों का समाधान हुआ. पहले दिन कुल 39 मामले सामने आए.

मध्यस्थता अभियान
मध्यस्थता अभियान
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 2:37 AM IST

रांचीः न्यायाधीश सह झालसा अध्यक्ष एच.सी मिश्रा की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची स्थित मध्यस्थता केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के पहले दिन परिवार न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों से कुल 39 मामले अग्रसारित होकर मध्यस्थता केन्द्र में प्राप्त हुए.

जिन्हें भिन्न-भिन्न मध्यस्थ को सुपुर्द किया गया, जिनमें कुल 19 मामलों में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामले को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये.

अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिए वे मामले विशेष मध्यस्थ के पास अगले स्तर के सुनवाई के लिए लंबित हैं.

यह भी पढे़ंः मेडिकल में नामांकन पर रोक वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 9 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

हाई कोर्ट के निर्देशानुसार इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में समस्त मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंस से होनी है, जिसमें कि दोनों पक्षकार उनके अधिवक्ता तथा मध्यस्थत सभी अपने आवासीय कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यस्थता कार्यक्रम में भाग ले रहे है तथा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही मध्यस्थता की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

विशेष मध्यस्थता अभियान का का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर पीयूष कुमार, माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, रांची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों को निपटाया जाएगा.

रांचीः न्यायाधीश सह झालसा अध्यक्ष एच.सी मिश्रा की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची स्थित मध्यस्थता केन्द्र में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के पहले दिन परिवार न्यायालय एवं विभिन्न न्यायालयों से कुल 39 मामले अग्रसारित होकर मध्यस्थता केन्द्र में प्राप्त हुए.

जिन्हें भिन्न-भिन्न मध्यस्थ को सुपुर्द किया गया, जिनमें कुल 19 मामलों में सफलता मिली और दोनों पक्ष राजी-खुशी से अपने मामले को समाप्त करने के लिए तैयार हो गये.

अन्य मामलों में अभी अंतिम स्तर की बातचीत बाकी है, इसलिए वे मामले विशेष मध्यस्थ के पास अगले स्तर के सुनवाई के लिए लंबित हैं.

यह भी पढे़ंः मेडिकल में नामांकन पर रोक वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई, 9 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

हाई कोर्ट के निर्देशानुसार इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में समस्त मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंस से होनी है, जिसमें कि दोनों पक्षकार उनके अधिवक्ता तथा मध्यस्थत सभी अपने आवासीय कार्यालय से विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यस्थता कार्यक्रम में भाग ले रहे है तथा वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ही मध्यस्थता की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

विशेष मध्यस्थता अभियान का का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर पीयूष कुमार, माननीय प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, रांची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. उन्होंने कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक वादों को निपटाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.