रांची: झारखंड सरकार ने शुक्रवार की शाम एक साथ 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. रांची एसएसपी कौशल किशोर को जमशेदपुर का एसएसपी बनाया गया है. वहीं पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार सिन्हा अब रांची के एसएसपी होंगे.
ये भी पढ़ें- 8 IPS अधिकारियों का तबादला, रेशमा रमेशन को धनबाद और नाथूसिंह मीणा को जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का मिला जिम्मा
सिटी एसपी भी बदले गए: रांची के सिटी एसपी को भी बदल दिया गया है, रांची सिटी एसपी सुभांशू कुमार जैन वेटिंग फोर पोस्टिंग हो गए हैं, उनकी जगह नवप्रोन्नत राजकुमार मेहता को रांची का सिटी एसपी बनाया गया है. पूर्व में वह रांची में सिटी डीएसपी भी रह चुके हैं. वहीं मनीष टोप्पो को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया है. पहली बार रांची जिले में एसएसपी से लेकर एसपी के दोनों पदों पर प्रमोटी अफसरों को कमान दी गई है.
वहीं नवप्रोन्नत दीपक कुमार पांडेय को गढ़वा एसपी, अनुदीप सिंह को कोडरमा एसपी, अनिमेष नैथानी को जामताड़ा एसपी, आरिफ एकराम को एसीबी एसपी, कैशल करमाली को एसीबी एसपी, पूज्य प्रकाश को विशेष शाखा एसपी, अजय कुमार को विशेष शाखा एसपी, शंभू कुमार सिंह को विशेष शाखा एसपी व अजीत कुमार को धनबाद सिटी एसपी बनाया गया है. वैसे पुलिस पदाधिकारी जिनका पदस्थापन प्रभावित हुआ है, उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान देना होगा.
कई अधिकारी हुए वेटिंग फॉर पोस्टिंग: राज्य सरकार के तबादलों के बाद नवप्रोन्नत अधिकारियों में छह वरीय अधिकारियों से डीएसपी का ही काम लिया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों में सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय, विजय आशीष कुजूर अब भी डीएसपी के ही पद पर काम कर रहे हैं. वहीं छह एसपी स्तर के अधिकारी चंदन कुमार झा, अनुरंजन किस्पोट्टा, अमित रेणू, आनंद प्रकाश, सुभाष कुमार जाट, अंबर लकड़ा पहले से वेटिंग फॉर पोस्टिंग थे. अब जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार, गढ़वा एसपी अंजनी झा के अलावे लोहरदगा, कोडरमा, गुमला, जामताड़ा, रांची सिटी एसपी के वर्तमान एसपी भी वेटिंग फॉर पोस्टिंग हो गए हैं.