ETV Bharat / state

झारखंड के कई जिलों में बदलेंगे SP, 18 आईपीएस की होगी प्रोन्नति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 10:12 PM IST

18 IPS officers of Jharkhand will be promoted. बहुत जल्द झारखंड के कई जिलों में पुलिस कप्तान बदले जाएंगे. यहां के 18 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन होने वाला है. SP of many districts will be changed in Jharkhand.

18 IPS officers of Jharkhand will be promoted
18 IPS officers of Jharkhand will be promoted

रांची: झारखंड के कई जिलों में पुलिस कप्तान बदल जाएंगे. इसकी वजह है 18 आईपीएस को मिलने वाली प्रोन्नति. नए साल के पहले सप्ताह तक आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति सूची जारी हो जाएगी. इस वजह से धनबाद, हजारीबाग, साहिबगंज जिले के एसपी बदले जाएंगे. क्योंकि इन जिलों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात अफसरों की डीआईजी के पद पर प्रोन्नति हो जाएगी. जाहिर है कि इन जिलों में नए पुलिस कप्तान जगह लेंगे. खास बात है कि डीआईजी रैंक में बड़ी संख्या में अफसरों की प्रोन्नति हो रही है. इस वजह से रेंज में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलेगी.

किन अफसरों को मिलेगी प्रोन्नति: सीबीआई में तैनात अनूप टी मैथ्यू और बीपीआरएनडी में पोस्टेड क्रांति कुमार गड़देसी को प्रोफार्मा प्रोन्नति मिलेगी. इसके अलावा डीआईजी ए. विजयलक्ष्मी, एसीबी डीआईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, स्पेशल ब्रांच के डीआईजी माइकल राज एस और हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह आईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे. वहीं 2009 बैच के आईपीएस और धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी.

2010 बैच के आईपीएस बनेंगे डीआईजी: 2010 बैच के एसपी रैंक के अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलने वाली है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पी. मुरूगन को प्रोफार्मा प्रोन्नति मिलेगी. जबकि सीआईडी एसपी कार्तिक एस, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, जैप 1 कमांडेंट वाईएस रमेश, हजारीबाग एसपी चोथे मनोज रतन, सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता, स्पेशल ब्रांच एसपी कुसुम पुनिया, जैप 4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, साहिबगंज एसपी नौशाद आलम और जैप 10 कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे.

रांची: झारखंड के कई जिलों में पुलिस कप्तान बदल जाएंगे. इसकी वजह है 18 आईपीएस को मिलने वाली प्रोन्नति. नए साल के पहले सप्ताह तक आईपीएस अफसरों की प्रोन्नति सूची जारी हो जाएगी. इस वजह से धनबाद, हजारीबाग, साहिबगंज जिले के एसपी बदले जाएंगे. क्योंकि इन जिलों में बतौर पुलिस कप्तान तैनात अफसरों की डीआईजी के पद पर प्रोन्नति हो जाएगी. जाहिर है कि इन जिलों में नए पुलिस कप्तान जगह लेंगे. खास बात है कि डीआईजी रैंक में बड़ी संख्या में अफसरों की प्रोन्नति हो रही है. इस वजह से रेंज में कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिलेगी.

किन अफसरों को मिलेगी प्रोन्नति: सीबीआई में तैनात अनूप टी मैथ्यू और बीपीआरएनडी में पोस्टेड क्रांति कुमार गड़देसी को प्रोफार्मा प्रोन्नति मिलेगी. इसके अलावा डीआईजी ए. विजयलक्ष्मी, एसीबी डीआईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, दुमका डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल, स्पेशल ब्रांच के डीआईजी माइकल राज एस और हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह आईजी रैंक में प्रोन्नत होंगे. वहीं 2009 बैच के आईपीएस और धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को भी डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलेगी.

2010 बैच के आईपीएस बनेंगे डीआईजी: 2010 बैच के एसपी रैंक के अधिकारियों को डीआईजी रैंक में प्रोन्नति मिलने वाली है. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात पी. मुरूगन को प्रोफार्मा प्रोन्नति मिलेगी. जबकि सीआईडी एसपी कार्तिक एस, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, जैप 1 कमांडेंट वाईएस रमेश, हजारीबाग एसपी चोथे मनोज रतन, सीआईडी एसपी संध्या रानी मेहता, स्पेशल ब्रांच एसपी कुसुम पुनिया, जैप 4 कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल, साहिबगंज एसपी नौशाद आलम और जैप 10 कमांडेंट धनंजय कुमार सिंह डीआईजी रैंक में प्रोन्नत हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

झारखंड के 24 डीएसपी बने आईपीएस, एक की आईएफएस में प्रोन्नति पर यूपीएससी की मुहर

झारखंड पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारी बने आईपीएस, सीएम ने लगाया पिन और बैज कहा- आप से हैं बहुत उम्मीदें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.