रांची: बुधवार को जिले में 159वां आयकर दिवस मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक प्रकाश और झारखंड सरकार के मुख्य सचिव डीएन तिवारी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर विधिवत किया गया.
24 जुलाई 1860 को दोबारा पेश किया गया था आयकर
रांची में बुधवार को आयकर दिवस मनाया गया. बता दें कि भारत में पहला आयकर अधिनियम जेम्स विल्सन द्वारा पेश किया गया था जो ब्रिटिश इंडिया के पहले वित्त मंत्री थे. उसके बाद भारत के गवर्नर जनरल ने 24 जुलाई 1860 को परिषद में जेंट्स के लिए दोबारा पेश किया और आयकर पर लगाए गए बिल को अपनी सहमति दी गई थी. उसके उपरांत आयकर अधिनियम तुरंत लागू हुआ. उसी के अनुसार प्रत्येक साल 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें-धनबाद में जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौत, जांच में जुटी पुलिस
देश हित के लिए आयकर भरना है जरुरी
वहीं, रांची के प्रधान आयकर आयुक्त आरएन सहाय ने कहा कि आयकर विभाग ने देश के अन्य राज्यों के तरह रांची में भी 159वां आयकर दिवस का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि देश के निर्माण के लिए प्रत्येक नागरिक को आयकर से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. प्रत्येक नागरिक को अपना कर जमा करना चाहिए. उन्होंने बताया कि नागरिक द्वारा दिए गए टैक्स से ही पूरे भारतवर्ष में कई समाज से जुड़े कल्याणकारी योजनाएं चलाई जाती है. इन पैसों का प्रयोग स्कूल, अस्पताल और देश से जुड़े सैनिक विकास में किया जाता है. प्रत्येक नागरिक को देश हित के लिए आयकर भरनी चाहिए.