रांची: राजधानी रांची में चल रहे 65 वें राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरूवार को विभिन्न वजन वर्ग में झारखंड के 13 खिलाड़ियों ने अपना पदक पक्का कर लिया. मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में 29 अक्टूबर को 65वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई वुशु टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. यह प्रतियोगिता एक नवंबर तक चलेगी.
इन खिलाड़ियों ने पदक किया पक्का
- देव कुमार बेदिया ने 40 किलोभार वर्ग में
- रोहित कुजूर ने 45 किलोभार वर्ग में
- शशिकांत महतो ने 60 किलोभार वर्ग में
- जितेन्द्र महतो ने 48 किलोभार वर्ग में
- अमन कुमार ने 65 किलोभार वर्ग में
- रोशन कुजूर ने 80किलोभार वर्ग में
- आसिफ इमरान ने 85 किलोभार वर्ग में
- सविता कुमारी ने 36 किलोभार वर्ग में
- त्रिवेणी मिंज ने 40 किलोभार वर्ग में
- वर्षा रानी ने 48 किलोभार वर्ग में
- अर्पणा कुजूर ने 56 किलोभार वर्ग में
- उर्मिला शलोनी ने लकड़ा 65 किलोभार वर्ग में
- प्रकृति गर्ग ने 70 किलोभार वर्ग में
ये भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी 2019: इंडिया बी को मिली बड़ी जीत, गायकवाड़-अपराजित ने जड़ा शानदार शतक
इन खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर पदक तालिका में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इनके साथ-साथ मध्य प्रदेश के नमन शर्मा, पंजाब के विश्वनाथ, रवि मल्ला, रमनदीप, असम के अमित तमांग और मिथिसार, राजस्थान के अभिमन्यु, बिहार के गोलू कुमार और अमृत कुमार, दिल्ली के सचिन सिंह और मो फैसल, महाराष्ट्र के किरण राणे, जम्मू के अनुरेह ने अपने अपने वर्ग में बढ़त बनाये रखी है.