रांची: झारखंड कैडर के 13 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाएंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. 6 जनवरी की दोपहर तक सभी आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के लिए एनपीए में योगदान देना है.
ट्रेनिंग लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल: जिन आईपीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग में जाना है उनमें सरोजिनी लकड़ा, अमेल्ड एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडे, विजय आशीष कुजूर, अजय कुमार सिन्हा, पूज्य प्रकाश, सहदेव साव, अमित कुमार सिंह, मुकेश कुमार और अजय कुमार शामिल हैं.
आठ जनवरी से सोलह फरवरी तक होगी ट्रेनिंग: सभी तेरह आईपीएस अधिकारी 8 जनवरी से लेकर 16 फरवरी तक हैदराबाद स्थित पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.
पिछले साल मिला था प्रमोशन: झारखंड कैडर के जो 13 आईपीएस अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे हैं सभी को डीएसपी से आईपीएस में प्रमोशन मिला था. पिछले साल सभी प्रमोशन पाकर आईपीएस बने हैं, ऐसे में दो चरणों में सभी को पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग को पूरा करना है. मिली जानकारी के अनुसार, कई आईपीएस अफसर शनिवार को ही हैदराबाद के लिए कूच कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड पुलिस सेवा के 24 पदाधिकारी बने आईपीएस, सीएम ने लगाया पिन और बैज कहा- आप से हैं बहुत उम्मीदें
यह भी पढ़ें: झारखंड के 25 प्रमोटी आईपीएस अधिकारियों को मिली वरीयता, आवंटित हुआ बैच
यह भी पढ़ें: Jharkhand got 24 IPS: झारखंड को मिले 24 आईपीएस अफसर, अधिसूचना जारी