रांचीः रांची-टाटा मार्ग बुंडू ऐदलहातु के पास बिल्ली को बचाने के चलते एक बस पलट गई और एक दर्जन के करीब मजदूर घायल हो गए. मौके पर बुंडू पुलिस पहुंची. सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है.
बस में लगभग 40 से 45 मजदूर थे. सभी मजदूर बिहार के मोतिहारी से विजयवाड़ा काम करने के लिए जा रहे थे.
यह भी पढ़ेंः रांची में 8 लुटेरे गिरफ्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात को देते थे अंजाम
बुंडू के निकट एदेलहातु गांव के पास रांची टाटा मार्ग एनएच 33 पर बस पलट गई. हादस में एक दर्जन के करीब मजदूर घायल हो गए. इसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है.