ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल के 12 कर्मचारियों की कोरोना से मौत, DRM भी अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Apr 25, 2021, 8:12 PM IST

रांची रेल मंडल में भी कोरोना से लगातार कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं, मौत का भी सिलसिला जारी है. रविवार को मंडल के टांगरबसली स्टेशन के स्टेशन मास्टर सुभाष मिंज और हटिया में तैनात गार्ड वाइडी किंडो की मौत कोरोना के कारण हो गई. अब तक 350 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं.

12 employees died due to corona in ranchi railway division
रांची रेल मंडल के 12 कर्मचारियों की कोरोना से मौत

रांचीः रांची रेल मंडल में कर्मचारियों की संक्रमित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 350 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. रांची रेल मंडल के हटिया रेल अस्पताल में भी ऐसी ही हालत है. कई चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं और अनुबंध पर चिकित्सकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया रांची रेल मंडल की ओर से की जा रही है. चिकित्सकों के साक्षात्कार होने के बावजूद कई चिकित्सक योगदान नहीं दिए हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-रांची में बड़े स्तर पर चल रहा सेनेटाइजेशन का काम, 53 वार्ड में चलाया जा रहा अभियान

डीआरएम भी संक्रमित

मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ भी कोरोना से संक्रमित हैं और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को मंडल के स्टेशन मास्टर सुभाष मिंज और तैनात गार्ड वाइडी किंडो की मौत हो गई है. अब तक मौत का आंकड़ा रांची मंडल में 12 हो चुका है. रांची रेल मंडल के हटिया यार्ड में 32 आइसोलेशन वार्ड पिछले साल से ही तैयार है. हालांकि अब तक ना तो उसका उपयोग हो पाया है और ना ही रेलवे अस्पताल में कोविड-19 वार्ड बनाया गया है.

निजी अस्पतालों के भरोसे रेल कर्मचारियों का इलाज

निजी अस्पतालों के भरोसे कर्मचारियों का इलाज हो रहा है. एमओयू के तहत रेल कर्मचारियों के इलाज करने वाले अस्पतालों ने रेल कर्मचारियों को भर्ती लेने से इनकार कर दिया है. क्योंकि रेल मंडल ने इन अस्पतालों का बकाए का भुगतान नहीं किया है. रांची रेल मंडल इन दिनों काफी संकट से गुजर रहा है. 100 से अधिक कर्मचारी अपने-अपने घरों में कोरोना संक्रमित होकर आइसोलेट हैं.

रांचीः रांची रेल मंडल में कर्मचारियों की संक्रमित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 350 से अधिक कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. रांची रेल मंडल के हटिया रेल अस्पताल में भी ऐसी ही हालत है. कई चिकित्सक संक्रमित हो चुके हैं और अनुबंध पर चिकित्सकों को नियुक्त करने की प्रक्रिया रांची रेल मंडल की ओर से की जा रही है. चिकित्सकों के साक्षात्कार होने के बावजूद कई चिकित्सक योगदान नहीं दिए हैं, जिससे परेशानी और बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-रांची में बड़े स्तर पर चल रहा सेनेटाइजेशन का काम, 53 वार्ड में चलाया जा रहा अभियान

डीआरएम भी संक्रमित

मंडल के डीआरएम नीरज अम्बष्ठ भी कोरोना से संक्रमित हैं और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को मंडल के स्टेशन मास्टर सुभाष मिंज और तैनात गार्ड वाइडी किंडो की मौत हो गई है. अब तक मौत का आंकड़ा रांची मंडल में 12 हो चुका है. रांची रेल मंडल के हटिया यार्ड में 32 आइसोलेशन वार्ड पिछले साल से ही तैयार है. हालांकि अब तक ना तो उसका उपयोग हो पाया है और ना ही रेलवे अस्पताल में कोविड-19 वार्ड बनाया गया है.

निजी अस्पतालों के भरोसे रेल कर्मचारियों का इलाज

निजी अस्पतालों के भरोसे कर्मचारियों का इलाज हो रहा है. एमओयू के तहत रेल कर्मचारियों के इलाज करने वाले अस्पतालों ने रेल कर्मचारियों को भर्ती लेने से इनकार कर दिया है. क्योंकि रेल मंडल ने इन अस्पतालों का बकाए का भुगतान नहीं किया है. रांची रेल मंडल इन दिनों काफी संकट से गुजर रहा है. 100 से अधिक कर्मचारी अपने-अपने घरों में कोरोना संक्रमित होकर आइसोलेट हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.