ETV Bharat / state

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति! यूपीएससी की बैठक में बनी सहमति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 7:00 AM IST

11 officers of JAS promoted to IAS Rank. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जल्द ही आईएएस में प्रोन्नति हो सकता है. इसका रास्ता अब साफ हो गया है. दिल्ली में हुई यूपीएससी की बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने झारखंड में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों के बारे में चर्चा की.

11 officers of Jharkhand Administrative Service will be promoted to IAS Rank
11 officers of Jharkhand Administrative Service will be promoted to IAS Rank

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 20 नवंबर को नई दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रोन्नति पाने वाले अफसर के नाम पर चर्चा हुई. जिसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को प्रोन्नति देने की सहमति जताई गई है.

ये भी पढ़ें: ब्यूरोक्रेट्स पर भी पड़ता है सरकार बदलने का असर, जानिए कौन-कौन हैं सीएम हेमंत के फेवरेट आईएएस अफसर

झारखंड सरकार के द्वारा 33 अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गई थी, जिसमें अंतिम रूप से चयन के लिए 11 नामों का प्रस्ताव रखा गया था. प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी बीपीएससी 38वीं बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन सूची में शामिल जिन नामों पर चर्चा हुई उसमें विजय गुप्ता, सुनील कुमार, विधानचंद्र चौधरी, रंजीत लाल सहित अन्य शामिल हैं. यूपीएससी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय कार्मिक प्रशासनिक सुधार मंत्रालय द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है.

जल्द जारी होगी अधिसूचना: केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक सुधार मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. पिछले साल झारखंड में लगातार 3 साल जिनमें 2019, 2020 और 2021 की रिक्ति के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति प्रदान की गई थी. इससे पहले साल 2021 में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली थी, जो 2017 और 2018 के रिक्तियों के आधार पर हुआ था. झारखंड में आईएएस के 224 पद सृजित हैं जिसमें 170 अधिकारी कार्यरत हैं.

रांची: झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति का रास्ता साफ होता दिख रहा है. 20 नवंबर को नई दिल्ली में यूपीएससी की बैठक हुई, जिसमें झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रोन्नति पाने वाले अफसर के नाम पर चर्चा हुई. जिसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा के 11 अफसर को प्रोन्नति देने की सहमति जताई गई है.

ये भी पढ़ें: ब्यूरोक्रेट्स पर भी पड़ता है सरकार बदलने का असर, जानिए कौन-कौन हैं सीएम हेमंत के फेवरेट आईएएस अफसर

झारखंड सरकार के द्वारा 33 अधिकारियों की सूची यूपीएससी को भेजी गई थी, जिसमें अंतिम रूप से चयन के लिए 11 नामों का प्रस्ताव रखा गया था. प्रोन्नति पाने वाले सभी अधिकारी बीपीएससी 38वीं बैच के अधिकारी हैं. प्रमोशन सूची में शामिल जिन नामों पर चर्चा हुई उसमें विजय गुप्ता, सुनील कुमार, विधानचंद्र चौधरी, रंजीत लाल सहित अन्य शामिल हैं. यूपीएससी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद केन्द्रीय कार्मिक प्रशासनिक सुधार मंत्रालय द्वारा जल्द ही अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है.

जल्द जारी होगी अधिसूचना: केंद्रीय कार्मिक प्रशासनिक सुधार मंत्रालय द्वारा इस संबंध में जारी अधिसूचना से राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा. पिछले साल झारखंड में लगातार 3 साल जिनमें 2019, 2020 और 2021 की रिक्ति के आधार पर राज्य प्रशासनिक सेवा के 40 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति प्रदान की गई थी. इससे पहले साल 2021 में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति मिली थी, जो 2017 और 2018 के रिक्तियों के आधार पर हुआ था. झारखंड में आईएएस के 224 पद सृजित हैं जिसमें 170 अधिकारी कार्यरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.