रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से 10वीं और 12वीं की पहली फर्स्ट टर्म परीक्षा बदले पैटर्न पर इस वर्ष आयोजित होगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर विद्यार्थियों के हित में यह फैसला लिया गया है. जैक की ओर से तारीख भी जारी कर दिया गया है. यह परीक्षा 1 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- जैक ने जारी किया 8 परीक्षाओं का रिजल्ट, मौलवी में 100 फीसदी परिणाम
स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से झारखंड एकेडमिक काउंसिल को परीक्षा का आयोजन को लेकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. पहली बार झारखंड में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फर्स्ट और सेकंड टर्म में आयोजित की जाएगी. जैक द्वारा ली जाने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षा भी दो चरणों में ही आयोजित होंगी. जैक की ओर से अगले माह के प्रथम सप्ताह तक सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक फर्स्ट टर्म एग्जाम में 25% कटौती के बाद जारी संशोधित सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न भी होंगे.
ओएमआर शीट पर आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा ओएमआर सीट पर आयोजित होंगी. इसमें प्रत्येक विषय में 40 प्रश्न होंगे. स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से तीसरी से सातवीं और आठवीं की प्रथम टर्म परीक्षा 1 से 15 जनवरी तक आयोजित करने पर निर्णय हुआ है. ये परीक्षा जेसीईआरटी द्वारा ली जाएगी. वहीं 9वीं और 11वीं की परीक्षा जैक की ओर से आयोजित होगी. इसमें काउंसलिंग द्वारा स्कूलों को प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे. वहीं 10वीं और 12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं के लिए सेकंड टर्म की परीक्षा मई जून में आयोजित हो सकती है. झारखंड में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा जैक की ओर से आयोजित होती है. 1 से 15 दिसंबर के बीच दसवीं और बारहवीं की फर्स्ट टर्म की परीक्षाएं आयोजित होंगी.