रांचीः राज्य के सभी विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की पढ़ाई प्रारंभ होनी है. इसमें छात्रों की उपस्थिति ऐच्छिक है, जिसमें छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में कोई भी विकल्प के तहत पढ़ाई कर सकते हैं. इसी कड़ी में सभी निजी और सरकारी स्कूलों में एक समन्वयक की प्रतिनियुक्ति की जानी है. प्रतिनियुक्त समन्वयक स्कूल और छात्रों से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे.
स्कूलों से मांगा गया ब्यौरा
शिक्षा विभाग के तहत जारी निर्देश में स्कूल का नाम , प्रधानाचार्य का नाम और मोबाइल नंबर, प्रतिनियुक्त समन्वयक का नाम, स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या, कितने छात्रों के अभिभावकों की अनुमति पत्र आदि पूरी जानकारी देनी होगी.
सभी विद्यालयों को एक-एक शिक्षक का नाम और फोन नंबर के साथ कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि सोमवार से शुरू होने वाले कक्षाओं से संबंधित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को मिलती रहे.
यह भी पढ़ेंः परीक्षा की तैयारी को लेकर पाठ्यक्रम जारी, कक्षा 1-8 तक के विद्यार्थियों के लिए कैलेंडर तैयार
जोकि कार्यालय के ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्राथमिकता देते हुए समय-समय की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाना है.
ऑनलाइन क्लासेज भी चलेंगी
अभिभावक अपनी इच्छा के अनुसार बच्चों को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से विकल्प के तहत पढ़ाई करवा सकते हैं. सभी स्कूलों की ऑनलाइन क्लासेज भी जारी रहेगी.