रांची: कोरोना महामारी के कारण बंद कई निजी स्कूल सोमवार से खुल गए. पहले दिन क्लास के साथ-साथ प्रैक्टिकल क्लासेस हुई. शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए एक लाइन में सिर्फ 12 से 10 छात्रों को प्रैक्टिकल करने का निर्देश दिया गया. कक्षाओं में भी यही व्यवस्था बनाई गई थी. 2 छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी रखी गई थी. शहर के कई निजी स्कूल में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की गई. हालांकि स्कूल खुलने के पहले दिन छात्रों की भीड़ कम थी. पहले दिन सिर्फ 30 प्रतिशत ही स्कूल पहुंचे.
झारखंड के कुछ स्कूलों ने क्लास शुरू करने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है. इन स्कूल प्रबंधन ने अगले 1 सप्ताह में क्लास शुरू करने को लेकर और क्लास में किन किन बातों बातों का रखना है. इस संबंध में शिक्षकों के साथ बैठक की. दूसरी तरफ ऑक्सफोर्ड स्कूल में कक्षाएं ली गई, जहां छात्रों की उपस्थिति कम थी. स्कूल प्रबंधन का कहना है कि जब तक छात्रों को सहमति पत्र अभिभावकों के ओर से नहीं दिया जाता है, तब तक छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई करेंगे.
सेनेटाइजर और मास्क अनिवार्य
सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को अपने साथ सेनेटाइजर और मास्क लाने का निर्देश दिया गया था, साथ ही शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए एक निश्चित दूरी पर छात्रों को बैठाया गया था.
इसे भी पढे़ं: 9 मार्च से होंगे मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं, JAC ने की घोषणा
10वीं और 12वीं की परीक्षा के मद्देनजर खोले जा रहे स्कूल
डीपीएस स्कूल में सोमवार को प्रैक्टिकल क्लास हुआ. प्रैक्टिकल के दौरान 2 छात्रों के बीच 6 फीट की दूरी रखी गई. वहीं नीरजा सहाय डीएवी स्कूल 6 जनवरी, डीएवी बरियातू 6 जनवरी, ब्रिजफोर्ड स्कूल 6 जनवरी को सुबह 8:30 बजे और टेंडर हार्ट स्कूल 5 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से खुलेगा. सोमवार को संत जेवियर स्कूल और संत फ्रांसिस स्कूल में पठन-पाठन शुरू हुआ. राज्य सरकार के निर्देश के बाद सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अब निजी स्कूल भी धीरे-धीरे खुल रहे हैं. हालांकि 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर ही स्कूल खोले जा रहे हैं, ताकि 10वीं और 12वीं परीक्षा की तैयारी सही तरीके से हो सके. जैक बोर्ड के अलावा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल भी खोले जा रहे हैं.