ETV Bharat / state

साइकिल व्यवसायी से मांगी गई थी 10 लाख की रंगदारी, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली - गैंगस्टर डबलू सिंह के नाम पर साइकिल व्यवसायी से रंगदारी मांगी

रांची के साइकिल व्यवसायी परिमल फोगला से 4 दिन पहले 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. रंगदारी मांगने वाला पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आठ से दस लोगों को हिरासत में लिया है.

10 lakh extortion demanded
रांची पुलिस
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 3:09 AM IST

रांची: राजधानी के व्यवसायी परिमल फोगला से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में 4 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. व्यवसायी को कॉल कर रंगदारी मांगने वाला अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आठ से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

दहशत में परिवार
इधर, अपराधी के नहीं पकड़े जाने से व्यवसायी का पूरा परिवार डरा-सहमा है. व्यवसायी वर्ग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोअर बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि कॉल करने वाला गिरफ्त में नहीं आया है. बता दें कि मेन रोड स्थित बिहार साइकिल स्टोर के मालिक परिमल फोगला को कॉल कर किसी अपराधी ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी का पहला कॉल बीते बुधवार को आया था. दूसरे दिन गुरुवार को दोबारा कॉल किया गया, कॉल करने वाले ने कहा है कि मैं पलामू के गैंगस्टर डबलू सिंह का आदमी हूं. मुझे सहयोग राशि देने ही होगा, नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. अपराधी ने अब तक दो बार कॉल किया है, जबकि दर्जन भर मैसेज भेजे हैं. हर मैसेज में धमकी भरा शब्द लिखा है. मामले में व्यवसायी की ओर से लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

अपराधी ने कहा है हर हाल में पैसे देने होंगे
कॉल करने वाले अपराधी ने व्यवसायी से फोन पर कहा है कि हर हाल में पैसे देने ही होंगे. नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. अपराधी ने कॉल पर कहा था कि तुम साइकिल दुकान के मालिक होने के बाद जमीन का भी धंधा करते हो. पैसे दो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा. इस पर व्यवसायी ने कहा कि आपको कोई गलतफहमी हुई है. मैं न जमीन का काम करता हूं, न ही कोई बड़ा व्यवसायी हूं. साइकिल की पंक्चर बनाता हूं और साइकिल बनाकर बेचने का काम करता हूं. व्यवसायी द्वारा गलतफहमी की बात बताने के बावजूद अपराधी ने धमकी भरे लहजे से पैसे देने कहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

डब्लू सिंह गिरोह से नहीं मिला कोई कनेक्शन
रांची पुलिस ने इस मामले में पलामू के गैंगस्टर डबलू सिंह का कनेक्शन रंगदारी मांगने वाले अपराधी से खंगाला गया. लेकिन डब्लू सिंह गिरोह से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. व्यवसायियों ने खुद डबलू सिंह के गैंग से संपर्क भी किया है. व्यवसायियों को जानकारी मिली है कि रंगदारी मांगने वाला डबलू सिंह गैंग से कोई संबंध नहीं रखता है. पुलिस ने अपराधी का लोकेशन खंगाला है.

अपराधी का बदल रहा है लोकेशन
अपराधी का लोकेशन रांची के आस-पास से लगातार मिलता रहा. लेकिन शनिवार को अपराधी ने लोकेशन बदल दिया है संबंधित लोकेशन पर छापेमारी करने पर वह फरार मिला. पुलिस की तकनीकी सेल लगातार रंगदारी के लिए कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है.

रांची: राजधानी के व्यवसायी परिमल फोगला से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में 4 दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. व्यवसायी को कॉल कर रंगदारी मांगने वाला अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में आठ से दस लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

दहशत में परिवार
इधर, अपराधी के नहीं पकड़े जाने से व्यवसायी का पूरा परिवार डरा-सहमा है. व्यवसायी वर्ग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोअर बाजार थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात कई जगहों पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि कॉल करने वाला गिरफ्त में नहीं आया है. बता दें कि मेन रोड स्थित बिहार साइकिल स्टोर के मालिक परिमल फोगला को कॉल कर किसी अपराधी ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. रंगदारी का पहला कॉल बीते बुधवार को आया था. दूसरे दिन गुरुवार को दोबारा कॉल किया गया, कॉल करने वाले ने कहा है कि मैं पलामू के गैंगस्टर डबलू सिंह का आदमी हूं. मुझे सहयोग राशि देने ही होगा, नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा. अपराधी ने अब तक दो बार कॉल किया है, जबकि दर्जन भर मैसेज भेजे हैं. हर मैसेज में धमकी भरा शब्द लिखा है. मामले में व्यवसायी की ओर से लोअर बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

अपराधी ने कहा है हर हाल में पैसे देने होंगे
कॉल करने वाले अपराधी ने व्यवसायी से फोन पर कहा है कि हर हाल में पैसे देने ही होंगे. नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. अपराधी ने कॉल पर कहा था कि तुम साइकिल दुकान के मालिक होने के बाद जमीन का भी धंधा करते हो. पैसे दो, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा. इस पर व्यवसायी ने कहा कि आपको कोई गलतफहमी हुई है. मैं न जमीन का काम करता हूं, न ही कोई बड़ा व्यवसायी हूं. साइकिल की पंक्चर बनाता हूं और साइकिल बनाकर बेचने का काम करता हूं. व्यवसायी द्वारा गलतफहमी की बात बताने के बावजूद अपराधी ने धमकी भरे लहजे से पैसे देने कहा है.

ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी कार्यकारिणी की घोषणा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश बोले, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

डब्लू सिंह गिरोह से नहीं मिला कोई कनेक्शन
रांची पुलिस ने इस मामले में पलामू के गैंगस्टर डबलू सिंह का कनेक्शन रंगदारी मांगने वाले अपराधी से खंगाला गया. लेकिन डब्लू सिंह गिरोह से कोई कनेक्शन नहीं मिला है. व्यवसायियों ने खुद डबलू सिंह के गैंग से संपर्क भी किया है. व्यवसायियों को जानकारी मिली है कि रंगदारी मांगने वाला डबलू सिंह गैंग से कोई संबंध नहीं रखता है. पुलिस ने अपराधी का लोकेशन खंगाला है.

अपराधी का बदल रहा है लोकेशन
अपराधी का लोकेशन रांची के आस-पास से लगातार मिलता रहा. लेकिन शनिवार को अपराधी ने लोकेशन बदल दिया है संबंधित लोकेशन पर छापेमारी करने पर वह फरार मिला. पुलिस की तकनीकी सेल लगातार रंगदारी के लिए कॉल करने वाले का लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.