रांची: 14 मई से शुरू होने वाले 18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए रांची जिला में 10 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पांच-पांच टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. जहां 18-44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका लगाया जाएगा. इसकी सूची बुधवार को जिला प्रशासन ने जारी की है.
ये भी पढ़े- कोरोना को लेकर बढ़ी पाबंदी, अब 27 मई तक मनेगा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह
शहरी क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्र
1.एटीआई हॉस्टल
2.सेवंथ डे एड्वेंटिस्ट, बरियातू रोड
3. वीमेन्स कॉलेज (साइंस ब्लॉक) सर्कुलर रोड
4. राम लखन सिंह यादव कॉलेज, कोकर
5. संत जेवियर स्कूल, डोरंडा
ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए टीकाकरण केंद्र
1. खलारी, चुरी पंचायत
2. सिल्ली, ओल्ड हॉस्पिटल
3. तमाड़, बुनियादी स्कूल
4. नामकुम हाई स्कूल
5. मांडर पंचायत भवन, मांडर
18 प्लस वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए केंद्रों में टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी है. जो व्यक्ति टीका लेना चाहते हैं. उन्हें कोविन पोर्टल पर अपना स्लॉट बुक करना होगा.