रामगढ़: जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में रांची-पटना मुख्य मार्ग nh33 हथमरा पैकी-पोचरा फोरलेन के सड़क के किनारे मिले युवक के शव की पहचान इमरान खान हजारीबाग के लोहसिंघना के रूप में हुई है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. युवक के शव के पास से 2 मोबाइल, एक जिंदा कारतूस मिला था. एक मोबाइल गोली लगने से छलनी हो गया था. दूसरा क्षतिग्रस्त था.
शव की हुई पहचान
शनिवार को करीब 9 बजे सुबह कुजू पुलिस को सूचना मिली कि रांची-पटना मुख्य मार्ग nh33 हथमरा पैकी-पोचरा फोरलेन के सड़क के किनारे युवक का शव पड़ा है. सूचना पर कुजू पुलिस 10 बजे मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, ताकि हंगामा या बवाल न हो. पुलिस ने युवक के शव के पास से मिले मोबाइल के सिम को दूसरे फोन में लगाया. तब उस पर फोन आया. फोन मृतक के बहन ने किया था. उसने बताया कि उसका नाम इमरान खान है. वह हजारीबाग के लोहसिंघना का रहने वाला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी मृतक के बहन को दी.
इसे भी पढ़ेंःअब नक्सल इलाकों में कहर बरपाएंगी कोबरा बटालियन की महिला कमांडो
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि उसका भाई इमरान 5 फरवरी की शाम करीब 7:30 बजे घर से अपने ब्लू रंग की प्लसर बाइक से निकला था. उसके बाद वह वापस नहीं आया. वर्तमान में युवक के चरित्र की तहकीकात की जा रही है. अभी तक युवक से जुड़े जो तथ्य सामने आए है, उसमें वह जमीन का कारोबार करता था. देर रात युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पूरे मामले की जांच पुलिस अधीक्षक खुद गंभीरतापूर्वक कर रहे हैं. पोस्टमार्टम हाउस से लेकर घटनास्थल तक सभी बारीकियों को देखा जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द इस कांड में दोषी अपराधियों को धर दबोचा जाए.