रामगढ़: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिबू सोरेन को बेहतर स्वास्थ्य के लिए मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया है. अब डॉक्टर उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल बेहतर इलाज के लिए भेज रहे हैं. शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा और बरलंगा गांव के ग्रामीणों को उनके स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है. ग्रामीण मंदिर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राज्य सरकार निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दरों को जल्द करे निर्धारित: बीजेपी
जल्द स्वस्थ होने की कामना
ग्रामीण कहते हैं कि शिबू सोरेन झारखंड के जन्मदाता हैं, उन्होंने झारखंड को बहुत कुछ दिया है. गुरुजी और रूपी सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर झारखंड में दुआ और प्रार्थना का दौर जारी है. बरलंगा गांव में उनके सहपाठी ने बताया कि झारखंड के जन्मदाता कोरोना पॉजिटिव हैं. वे भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक होकर उनके बीच आएंगे.