रामगढ़: शहर के पतरातू बस्ती स्थित दीप नगर में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतिका अंजली देवी सिवान की रहने वाली थी. पिछले 19 अप्रैल को उसकी शादी राहुल कुमार के साथ हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर वालों के अनुसार, रोजाना की तरह परिवार वाले रात को खाना खाकर अपने कमरों में सोने चले गए. सुबह सास उठी तो देखा कि अंजली देवी के कमरे का दरवाजा बंद है. दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद सास ने खिड़की से देखा तो अंजली देवी पंखे से लटकी हुई थी.
यह देख सास बदहवास हो गई और चीखने लगी. शोर सुनकर घर के दूसरे लोग आए और दरवाजा तोड़कर अंदर गए. परिजनों ने तत्कार मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मृतिका के घर वालों को दे दी गई है. आत्महत्या करने का कारण अभी सामने नहीं आया है.