ETV Bharat / state

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड: पत्नी ही निकली कातिल! गोली चलाने वाला गिरफ्तार - etv news

रामगढ़ में हुए पुलिस कांस्टेबल की हत्या मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही मृतक की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस ने इस बारे में पुष्टि नहीं की है. परिजनों ने भी पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है.

police constable killed in Ramgarh
police constable killed in Ramgarh
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:46 AM IST

Updated : Jun 24, 2023, 12:14 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: बीती रात पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे कांस्टेबल की पत्नी का हाथ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृत कांस्टेबल की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

घटना में कांस्टेबल की मां और परिजनों ने भी पत्नी पर भी ही हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही मृतक की पत्नी उनके बेटे को बार-बार जान से मरवाने की धमकी देती रहती थी. जिसके बाद रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया है.

घर लौटने के दौरान हुई हत्या: बता दें कि बीती रात हजारीबाग जिला बल के कांस्टेबल पंकज कुमार दास उरीमारी थाना से रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान भुरकुंडा के सयाल दस नंबर खुली खदान के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कांस्टेबल पंकज हजारीबाग के उरीमारी थाना में पोस्टेड थे. वे अपनी बाइक से घर आ रहे थे, तभी ये घटना हो गई. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी.

परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप: मामले को लेकर मृत कांस्टेबल के परिजनों का कहना है कि घटना की खबर ना तो परिवार के लोगों को मिली, ना ही पुलिस को, लेकिन सबसे पहले ये खबर फोन के जरिए मृतक की पत्नी को मिली. ये कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी बहु उनके बेटे को ठिकाने लगाने की धमकी देती रहती थी. वो कहती थी कि दो बेटे हैं, एक बेटा नहीं भी रहेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

देखें वीडियो

रामगढ़: बीती रात पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे कांस्टेबल की पत्नी का हाथ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृत कांस्टेबल की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें: Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

घटना में कांस्टेबल की मां और परिजनों ने भी पत्नी पर भी ही हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही मृतक की पत्नी उनके बेटे को बार-बार जान से मरवाने की धमकी देती रहती थी. जिसके बाद रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया है.

घर लौटने के दौरान हुई हत्या: बता दें कि बीती रात हजारीबाग जिला बल के कांस्टेबल पंकज कुमार दास उरीमारी थाना से रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान भुरकुंडा के सयाल दस नंबर खुली खदान के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कांस्टेबल पंकज हजारीबाग के उरीमारी थाना में पोस्टेड थे. वे अपनी बाइक से घर आ रहे थे, तभी ये घटना हो गई. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी.

परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप: मामले को लेकर मृत कांस्टेबल के परिजनों का कहना है कि घटना की खबर ना तो परिवार के लोगों को मिली, ना ही पुलिस को, लेकिन सबसे पहले ये खबर फोन के जरिए मृतक की पत्नी को मिली. ये कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी बहु उनके बेटे को ठिकाने लगाने की धमकी देती रहती थी. वो कहती थी कि दो बेटे हैं, एक बेटा नहीं भी रहेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Last Updated : Jun 24, 2023, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.