रामगढ़: बीती रात पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हुई हत्या मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे कांस्टेबल की पत्नी का हाथ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मृत कांस्टेबल की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक मामले में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: Constable Shot Dead: रामगढ़ में पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
घटना में कांस्टेबल की मां और परिजनों ने भी पत्नी पर भी ही हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि शादी के बाद से ही मृतक की पत्नी उनके बेटे को बार-बार जान से मरवाने की धमकी देती रहती थी. जिसके बाद रामगढ़ और हजारीबाग पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया है.
घर लौटने के दौरान हुई हत्या: बता दें कि बीती रात हजारीबाग जिला बल के कांस्टेबल पंकज कुमार दास उरीमारी थाना से रामगढ़ के पतरातू थाना क्षेत्र के साकुल अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान भुरकुंडा के सयाल दस नंबर खुली खदान के पास अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कांस्टेबल पंकज हजारीबाग के उरीमारी थाना में पोस्टेड थे. वे अपनी बाइक से घर आ रहे थे, तभी ये घटना हो गई. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी.
परिजनों ने लगाया पत्नी पर आरोप: मामले को लेकर मृत कांस्टेबल के परिजनों का कहना है कि घटना की खबर ना तो परिवार के लोगों को मिली, ना ही पुलिस को, लेकिन सबसे पहले ये खबर फोन के जरिए मृतक की पत्नी को मिली. ये कैसे हुआ. उन्होंने बताया कि पहले भी उनकी बहु उनके बेटे को ठिकाने लगाने की धमकी देती रहती थी. वो कहती थी कि दो बेटे हैं, एक बेटा नहीं भी रहेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा.