रामगढ़: रामगढ़ में एक महिला ने पति को मारने के लिए प्रेमी को तीन लाख की सुपारी दी. प्रेमी ने एक दोस्त के साथ मिलकर रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह की हत्या कर दी. दरअसल, शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. इसी के चलते उसने पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए प्रेमी को 3 लाख की सुपारी दी. पति की तो हत्या हो गई लेकिन आगे का प्लान सफल नहीं हो सका. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और डालटनगंज थाना भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: महंगी पड़ी मुलाकात: प्रेमिका से मिलने पहुंचा था चार बच्चों का पिता...और चली गई जान
दरअसल, 3 जून को बरकाकाना रेल पुलिस ने पतरातू डीजल शेड के पास से रेलवे कर्मी रविंद्र सिंह का शव बरामद किया था. रेल थाना प्रभारी मंगल देव उरांव ने बताया कि टेक्निकल सेल की मदद से मृतक का कॉल डिटेल निकाला गया. संदेह के आधार पर रौशन को पूछताछ के लिए जीआरपी बरकाकाना लाया गया. रौशन से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने रौशन के बयान पर प्रेमी संदीप सिंह उर्फ गणेश को भी गिरफ्तार कर लिया.
2 सालों से चल रहा है प्रेम प्रसंग
गणेश ने बताया कि रेलवे कर्मी की पत्नी मीरा देवी से उसका पिछले 2 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसकी भनक रविंद्र को लग गई थी. जिसके बाद मीरा और गणेश ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके बाद मीरा ने गणेश को तीन लाख रुपए दिए ताकि रविंद्र को रास्ते से हटा दे और सरकारी नौकरी हासिल कर प्रेमी के साथ जिंदगी बिताए. आगे कुछ हो पाता उससे पहले ही पूरा राज खुल गया और हत्याकांड में शामिल तीनों लोग सलाखों के पीछे पहुंच गए.
शराब पीने के बाद कर दी दोस्त की हत्या
पुलिस के मुताबिक घटना के दिन मृतक रेल कर्मी ने अपने दोस्त रौशन और संदीप के साथ पहले पार्टी मनाई और जमकर शराब पी. फिर रौशन और संदीप दोनों मिलकर बाइक से संदीप को कॉलोनी के चक्कर लगवाते रहे और रात होने का इंतजार किया. इसके बाद डीजल शेड के पास ले जाकर दोनों आरोपियों ने रविंद्र पर हमला कर दिया. रौशन ने एक बड़ा पत्थर संदीप को दिया और संदीप ने पत्थर से रविंद्र पर हमलाकर दिया. दोनों आरोपी उसे लेकर झाड़ियों के पास गए और पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.