रामगढ़ उपचुनाव में कुल 67.96% हुआ मतदान, 228152 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. इनमें से 115931 रहे पुरुष मतदाता, जबकि रहीं 112221 महिला मतदाता.
Ramgarh By-Election: रामगढ़ उपचुनाव में मतदान खत्म, कुल 67.96 फीसदी हुई वोटिंग, मैदान में हैं 18 प्रत्याशी
18:08 February 27
17:32 February 27
रामगढ़ उपचुनाव में मतदान हुआ खत्म, शांतिपूर्ण रहा मतदान
15:46 February 27
रामगढ़ उपचुनाव 2023 में मतदान जारी, दोपहर 03 बजे तक 62.28% हुआ मतदान.
13:33 February 27
रामगढ उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. दोपहर 01 बजे तक 49.88% वोटिंग हुई.
11:37 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक 32.51% मतदान रिकॉर्ड किया गया. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने पति और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:09 February 27
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग चल रही है. वोटिंग को लेकर एक ओर जहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों से शिकायत आ रही है कि ईवीएम मशीन खराब है और मतदाता बगैर मत डाले वापस लौट रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
08:44 February 27
रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग के मद्देनजर जागरूक करने के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. पिंक बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यहां पर उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
08:03 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए पहले घंटे का मतदान संपन्न हो गया है. मतदान को लेकर महिला पुरूष सभी में खासा उत्साह है, लोग पहले मतदान और फिर जलपान की बात कह रहे हैं. वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे और वेबकैम से निगरानी की जा रही है.
07:02 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं. वोटिंग को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साद दिख रहा है, सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं.
06:43 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए अब से कुछ देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी. उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को ही सेक्टर दंडाधिकारी और मतदान पदाधिकारी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए. रामगढ़ उपचुनाव 2023 के तहत सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें 1,73,550 पुरूष मतदाता और 162184 महिला मतदाता शामिल हैं.
405 मतदान केंद्र: रामगढ़ उपचुनाव के लिए 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यह मतदान केंद्र 233 भवनों में हैं. रामगढ़ प्रखंड में 118 मतदान केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64 मतदान केंद्र, चितरपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए प्रशासन ने 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए हैं. मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कार दी गई है, सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
मैदान में 18 प्रत्याशी: रामगढ़ विधानसभा उचुनाव के लिए मैदान में 18 प्रत्याशी है. लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच में है. यूपीए की ओर से काग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो जो कि निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं, वहीं एनडीए की ओर से आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जो कि पूर्व मंत्री और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं मैदान में हैं. वहीं बीजेपी के बाग प्रत्याशी भी मैदान में है. 02 मार्च को रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम आएंगे. उसी दिन पता चलेगा कि रामगढ़ की जनता ने किसे अपना नया विधायक चुना है.
18:08 February 27
रामगढ़ उपचुनाव में कुल 67.96% हुआ मतदान, 228152 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग. इनमें से 115931 रहे पुरुष मतदाता, जबकि रहीं 112221 महिला मतदाता.
17:32 February 27
रामगढ़ उपचुनाव में मतदान हुआ खत्म, शांतिपूर्ण रहा मतदान
15:46 February 27
रामगढ़ उपचुनाव 2023 में मतदान जारी, दोपहर 03 बजे तक 62.28% हुआ मतदान.
13:33 February 27
रामगढ उपचुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. दोपहर 01 बजे तक 49.88% वोटिंग हुई.
11:37 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के दौरान सुबह 11 बजे तक 32.51% मतदान रिकॉर्ड किया गया. आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपने पति और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
10:09 February 27
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग चल रही है. वोटिंग को लेकर एक ओर जहां मतदाताओं में काफी उत्साह देखी जा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ जगहों से शिकायत आ रही है कि ईवीएम मशीन खराब है और मतदाता बगैर मत डाले वापस लौट रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह 9 बजे तक 15.19 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
08:44 February 27
रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग के मद्देनजर जागरूक करने के लिए पिंक बूथ भी बनाए गए हैं. पिंक बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. यहां पर उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.
08:03 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए पहले घंटे का मतदान संपन्न हो गया है. मतदान को लेकर महिला पुरूष सभी में खासा उत्साह है, लोग पहले मतदान और फिर जलपान की बात कह रहे हैं. वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरे और वेबकैम से निगरानी की जा रही है.
07:02 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे हैं. वोटिंग को लेकर महिलाओं के बीच काफी उत्साद दिख रहा है, सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं.
06:43 February 27
रामगढ़ उपचुनाव के लिए अब से कुछ देर बाद वोटिंग शुरू हो जाएगी. उपचुनाव को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. रविवार को ही सेक्टर दंडाधिकारी और मतदान पदाधिकारी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए. रामगढ़ उपचुनाव 2023 के तहत सोमवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगी. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें 1,73,550 पुरूष मतदाता और 162184 महिला मतदाता शामिल हैं.
405 मतदान केंद्र: रामगढ़ उपचुनाव के लिए 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, यह मतदान केंद्र 233 भवनों में हैं. रामगढ़ प्रखंड में 118 मतदान केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64 मतदान केंद्र, चितरपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस उपचुनाव के लिए प्रशासन ने 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए हैं. मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध कार दी गई है, सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं.
मैदान में 18 प्रत्याशी: रामगढ़ विधानसभा उचुनाव के लिए मैदान में 18 प्रत्याशी है. लेकिन यहां पर मुख्य मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच में है. यूपीए की ओर से काग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो जो कि निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं, वहीं एनडीए की ओर से आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जो कि पूर्व मंत्री और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं मैदान में हैं. वहीं बीजेपी के बाग प्रत्याशी भी मैदान में है. 02 मार्च को रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम आएंगे. उसी दिन पता चलेगा कि रामगढ़ की जनता ने किसे अपना नया विधायक चुना है.