रामगढ़: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2019 हेतु मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त संदीप सिंह ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से झांकी को हरी झंडी दिखाई, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है.
छऊ नृत्य का आयोजन
झांकी को आकर्षक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं. जैसे कि झांकी में कला दल के सदस्यों की ओर से छऊ नृत्य का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा आर्केस्ट्रा के माध्यम से गीत और अन्य माध्यमों से लोगों से 12 दिसंबर को मतदान करने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें-नक्सलियों की मांद में बिना हिंसा पूरा हुआ पहले चरण का मतदान, 64.72 प्रतिशत हुई वोटिंग
मोटू-पतलू के समान दिखने वाले मैस्कॉट
कई जगहों पर इस झांकी के साथ मोटू-पतलू के समान दिखने वाले मैस्कॉट का भी इस्तेमाल लोगों को जागरूक करने के लिए किया जा रहा है, ताकि लोगों को मतदान के प्रति जागरुक किया जा सके और मतदान का प्रतिशत बढ़ सके.