ETV Bharat / state

कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण के लिए बनी कमेटी का ग्रामीणों ने किया विरोध, ठप कराया काम - रामगढ़ न्यूज

रामगढ़ के बरकाकाना में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण (Construction of cemetery boundary wall) के लिए बनी कमेटी का ग्रामीणों ने विरोध किया और निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. ग्रामीणों के अनुसार कमेटी फर्जी तरीके से बनाई गई है. अवैध तरीके से बनी कमेटी को लेकर अंजुमन कमेटी की ओर से संबंधित विभागों को पत्र लिखा गया है.

Villagers opposed committee formed for Construction
Villagers opposed committee formed for Construction
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 4:18 PM IST

रामगढ़: जिला के बरकाकाना थाना क्षेत्र के अंबाटॉड हेहल में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण (Construction of cemetery boundary wall) के लिए बनी समिति का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बिना अंजुमन कमेटी की जानकारी में फर्जी तरीके से कमेटी का बनाकर चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है, इसलिए वहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें: पूरा देश मना रहा दिवाली, लेकिन रायपुर में महिलाएं और बच्चे विरोध प्रदर्शन को मजबूर !


दरअसल, पतरातू प्रखंड के बरकाकाना थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ हेहल में कब्रिस्तान में चारदीवारी का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है. चाहरदीवारी निर्माण को लेकर लाभुक समिति और निगरानी समिति बनाया गया है. इसी की देखरेख में इनके द्वारा काम कराया जा रहा है लेकिन, ग्रामीण गठित समिति का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जालसाजी कर लाभुक समिति एवं निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है जो पूरी तरह से फर्जी है. इसी का विरोध अंबाटांड़ हेहल के ग्रामीण कर रहे हैं और काम को भी बंद करा दिया है.

देखें पूरी खबर


मामले को लेकर बरकाकाना थाना प्रभारी, कल्याण अधिकारी से लेकर उपायुक्त और विधायक तक अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन की ओर से पत्र भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि चारदीवारी निर्माण में जालसाजी कर कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी बनाने में कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया है, न ही ग्राम सभा की गई है, न ही इस कमेटी के बारे में सदर और सेक्रेटरी को जानकारी है. एक व्यक्ति द्वारा घर में ही बैठकर पूरी कमेटी में अपने सगे संबंधियों को रख लिया गया है, जो पूरी तरह अवैध है. ग्रामीणों के अनुसार फर्जी तरीके से कमेटी का गठन करने के बाद पिछले दरवाजे से बिना किसी को जानकारी दिए काम भी शरू कर दिया गया.

रामगढ़: जिला के बरकाकाना थाना क्षेत्र के अंबाटॉड हेहल में कब्रिस्तान की चाहरदीवारी निर्माण (Construction of cemetery boundary wall) के लिए बनी समिति का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों के अनुसार बिना अंजुमन कमेटी की जानकारी में फर्जी तरीके से कमेटी का बनाकर चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है, इसलिए वहां के ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.

ये भी पढ़ें: पूरा देश मना रहा दिवाली, लेकिन रायपुर में महिलाएं और बच्चे विरोध प्रदर्शन को मजबूर !


दरअसल, पतरातू प्रखंड के बरकाकाना थाना क्षेत्र के अंबाटांड़ हेहल में कब्रिस्तान में चारदीवारी का निर्माण कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृति दी गई है. चाहरदीवारी निर्माण को लेकर लाभुक समिति और निगरानी समिति बनाया गया है. इसी की देखरेख में इनके द्वारा काम कराया जा रहा है लेकिन, ग्रामीण गठित समिति का विरोध कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जालसाजी कर लाभुक समिति एवं निगरानी समिति का गठन कर दिया गया है जो पूरी तरह से फर्जी है. इसी का विरोध अंबाटांड़ हेहल के ग्रामीण कर रहे हैं और काम को भी बंद करा दिया है.

देखें पूरी खबर


मामले को लेकर बरकाकाना थाना प्रभारी, कल्याण अधिकारी से लेकर उपायुक्त और विधायक तक अंजुमन इस्लाहुल मुसलेमीन की ओर से पत्र भेजा गया है. जिसमें लिखा है कि चारदीवारी निर्माण में जालसाजी कर कमेटी का गठन कर दिया गया है. कमेटी बनाने में कल्याण विभाग की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया गया है, न ही ग्राम सभा की गई है, न ही इस कमेटी के बारे में सदर और सेक्रेटरी को जानकारी है. एक व्यक्ति द्वारा घर में ही बैठकर पूरी कमेटी में अपने सगे संबंधियों को रख लिया गया है, जो पूरी तरह अवैध है. ग्रामीणों के अनुसार फर्जी तरीके से कमेटी का गठन करने के बाद पिछले दरवाजे से बिना किसी को जानकारी दिए काम भी शरू कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.