रामगढ़: जिले में तीसरे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को होना है. इसे लेकर रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समीप वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है.
जांच के दौरान वीडियोग्राफी
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन हो इसे लेकर रामगढ़ ब्लॉक के पास आने जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है. जांच के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी उत्पन्न न हो पाए.
ये भी पढ़ें-देवघर में महिलओं के लिए 'कुकिंग फेस्टिवल' का आयोजन, मतदान केंद्र तक लाने के लिए अनोखी पहल
पचास हजार से अधिक नगद ले जाने पर पाबंदी
विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान 50 हजार से अधिक नगद ले जाने पर पाबंदी है. चुनाव के मद्देनजर गाड़ियों में छुपा कर ले जा रहे नगदी और शराब की भी जांच की जा रही है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे यह अभियान और तेज होता जा रहा है.