रामगढ़ः बरकाकाना सांकी रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित रूट बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते चलेगी. बरकाकाना से सांकी तक अगले आदेश तक किसी भी पैसेंजर ट्रेन के आवागमन पर हाजीपुर जोन द्वारा पूरी तरह अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: पटना-रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का बदलना पड़ा रूट, जानिए क्या है वजह
ट्रेन संख्या 22349/22350 पटना रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 04.08.2023 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना टाटीसिलवे रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते चलायी जाएगी. बरकाकाना रांची रेल रूट भाया साकी दाढ़ी दाग हाल्ट के पास भूस्खलन से ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया है. क्योंकि बड़े-बड़े चट्टान पहाड़ के ऊपर से टूटकर ट्रैक पर गिर गए हैं. जिसके कारण मंगलवार से लेकर अब तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद है.
इसके बाद गुरुवार को रेलवे विभाग की ओर से इस रूट पर रोड परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत पटना रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जिस मार्ग से होकर परिचालित की जाती है. उस मार्ग के हेहल सांकी स्टेशनों के मध्य दादीदाग हाल्ट के पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. वहां पर पहाड़ के पत्थर एवं मिट्टी के कमजोर हो जाने के कारण भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. इसी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक बंद किया गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री जो रोमांचक का लुफ्त उठाते थे, वर्तमान समय में उन्हें कुछ दिनों के लिए इस रोमांच का आनंद नहीं मिल पाएगा. खूबसूरत घाटी, पहाड़, पर्वत को काटकर इस रेल ट्रैक का निर्माण कराया गया है. इस रेल रूट पर तीन पहाड़ को काटकर सुरंग और एक प्राकृतिक रूप से सुरंग बनाया गया है. वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री झारखंड की खूबसूरती को निहारते हुए अपनी यात्रा को कम समय में पूरी करते थे. लेकिन अगले आदेश तक उन्हें फिर से लंबी यात्रा पड़ेगी और जैसे ही रेलवे विभाग की ओर से सुरक्षित परिचालन का आदेश प्राप्त होगा फिर से यात्री इस खूबसूरत नजारे का आनंद जरूर ले सकेंगे.