रामगढ़ः वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को दूसरा ट्रायल पटना और हटिया स्टेशन के बीच किया गया. संभावना ये भी जताई जा रही है कि ये ट्रेन पटना से रांची नहीं बल्कि पटना से रांची रेलवे स्टेशन होते हुए हटिया रेलवे स्टेशन तक चलेगी. रविवार को पटना से ट्रेन सुबह 7:00 खुली और यह करीब आधे घंटे लेट बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर 12.05 बजे पहुंची. जिसके बाद तीन सुरंग, एक कट और टनल के अंदर से होते हुए ट्रेन हटिया के लिये रवाना हो गयी.
इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का दूसरा ट्रायल रन, 40 मिनट लेट से पहुंची कोडरमा
वंदे भारत ट्रेन का रविवार को पहले ट्रायल के पांच दिन बाद ये दूसरा ट्रायल है. इस दौरान कई तकनीकी कारणों से ट्रेन कोडरमा स्टेशन देर से पहुंची और विलंब से खुली. वहां से खुलने के बाद हजारीबाग पहुंची और हजारीबाग से बरकाकाना आने के दौरान चरही के आसपास वंदे भारत ट्रेन एक गाय से टकराने से बच गई. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दिया और पटरी से गाय को हटाया, इसके बाद ट्रेन बरकाकाना स्टेशन पहुंची.
हालांकि जिस तरह पिछले बार तामझाम के साथ ट्रेन का अभिनंदन और स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. इस बार ट्रेन में केवल सेफ्टी मेजर या यूं कहें कि ट्रैक, ट्रेन और सेफ्टी बिंदुओं पर नजर रखने वाले लोग ही सफर करते दिखे. कोई भी बाहरी या बिना अनुमति के पूरे ट्रेन में सफर करता नहीं दिखा. इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछली बार की चूक इस बार दोहरायी ना जाए इसका ख्याल रेलवे प्रशासन ने रखा है.
बरकाकाना स्टेशन पर इस बार भी ट्रेन तीन नंबर प्लेटफार्म पर आयी और जैसे ही ट्रेन पहुंची है वैसे ही स्टेशन में बैठे हुए यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी लेने लगे. रेलवे के अधिकारी सेफ्टी मेजर और ट्रेन को किसी भी तरह की कोई दिक्कत इस रूट पर ना हो इसके लिए कई तरह के जांच भी किए गए और फिर सेफ्टी टीम इसमें बैठकर हटिया तक गयी. इस बार ट्रैक और ट्रेन दोनों के सेफ्टी बिंदुओं पर ख्याल रखा जा रहा है क्योंकि ट्रेन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा मिनिमम रखी गई है. हालांकि पिछली बार ट्रेन 120 किलोमीटर की रफ्तार से चली थी लेकिन इस बार ट्रेन का ट्रायल लिमिट स्पीड में रखकर किया जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि इस ट्रैक पर कितनी तेजी से ट्रेन चल सकती है.
रेलवे प्रबंधन द्वारा इस बार जितनी जगहों से ट्रेन गुजरेगी उसके आसपास कि यात्रियों को कैसे फायदा हो चाहे वह नौकरी पेशा हो चाहे स्टूडेंट हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. यह तय किया जा रहा है कि इस ट्रेन के रूट में पड़ने वाले स्टेशनों में स्कूल कॉलेज और कितनी संस्थाएं आसपास कितने शहर हैं जो इससे लाभान्वित होंगे. इसको लेकर रेलवे की कई टीम काम कर रही है. इस टीम के रिपोर्ट करने के बाद हो सकता है कि इसके स्टॉपेज में कई और बदलाव किए जा सकेंगे.
हालांकि रेलवे विभाग ने जो लेटर जारी किया है, उसके अनुसार मंगलवार को छोड़कर ट्रेन सभी दिन पटना से लेकर रांची तक चलेगी यह पटना से रांची ट्रेन 6 घंटे 20 मिनट में अपनी दूरी को तय करेगी. पटना से रांची की दूरी 385 किलोमीटर दर्ज की गई है और 60.78 KMPH स्पीड बतायी गई है. हालांकि अभी ट्रायल है, कई बिंदुओं पर अभी रेलवे विभाग काम कर रहा है.
बरकाकाना रेलवे स्टेशन के मुख्य स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली ने बताया कि रविवार को वंदे भारत ट्रेन का दूसरा ट्रायल था. हालांकि यह ट्रेन तकनीकी कारणों के कारण कोडरमा से ही लेट चली और करीब आधे घंटे लेट बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां से निर्धारित समय 5 मिनट रुककर फिर से यहां ट्रेन सिधवार होते हुए रांची हटिया तक रवाना हो गई. REF-M.N.95/CNL/DNR//06/2023 DATE- 16-06-2023 के अनुसार ट्रेन का कमर्शियल हाल्ट जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, मेसरा और रांची बताया गया है. जबकि ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. पटना से मंगलवार को छोड़कर सभी दिन चलेगी, इसी तरह हटिया स्टेशन से भी इसी निर्धारित दिन पर चलेगी. साप्ताहिक मेंटेनेंस के लिए मंगलवार का दिन रखा जाता है.