रामगढ़: वंदे भारत ट्रेन का बुधवार से आम लोगों के लिए परिचालन शुरू हो गया है. 28 जून को पहली बार कमर्शियल रूप से वंदे भारत सेमी स्पीड ट्रेन पटना से यात्रियों को लेकर रांची पहुंची. बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब 15 मिनट देरी से प्लेटफार्म नंबर पर तीन पर पहुंची और फिर 5 मिनट रुक कर रांची की ओर चल पड़ी.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express: बच्चों ने कहा- यह उनके जीवन का सबसे बेहतर एक्सपीरियंस
ईटीवी भारत के संवाददाता राजेश कुमार ने ट्रेन यात्रा कर रहे यात्रियों और ट्रेन का परिचालन में सहयोग कर रहे रेलवे अधिकारी, ट्रेन मैनेजर एके पांडे और उनके साथ साथी अधिकारी से बात की. सफर के दौरान उन्होंने बताया कि यह ट्रेन आधुनिकता को दर्शाता है. इस ट्रेन में यात्रा कर रहे लोग सुखद अनुभूति पा रहे हैं. इस रूट में बिहार और झारखंड की प्राकृतिक छटा को लोग इस आधुनिक ट्रेन के माध्यम से देख सकते हैं. इस ट्रेन की स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा है, हालांकि अभी स्पीड और ट्रैक पर काम हो रहा है, फिर भी पटना से कोडरमा आने की ट्रेन अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से कुछ स्थानों पर चलाई गई है, जो सेमी हाई स्पीड को दर्शाता है. बरकाकाना से रांची तक अभी ट्रेन 80 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की स्पीड में ट्रेन चलाई जा रही है. इस रूट पर यह पहली ट्रेन है जो चलाई जा रही है.
ट्रेन में बैठे यात्रियों ने बताया कि बिहार से झारखंड आने में समय का बचत हो रही है, आधुनिक ट्रेन में सफर कर अच्छा लग रहा है. समय की बचत है प्राकृतिक दृश्य काफी अच्छा लगा. कई यात्री तो ऐसे हैं जो सिर्फ झारखंड बिहार की खूबसूरती को देखने के लिए ही पटना से रांची जा रहे थे. लोगों ने कहा कि इस ट्रेन के बारे में जो सुना था, उसे जान और देख कर खुशी जाहिर की. इसके अलावा यात्रियों ने ट्रेन की स्पीड और खानपान के अलावा इसके सेफ्टी फीचर को लेकर भी खुश दिखें.