रामगढ़ः थाना क्षेत्र के चुटुपालु घाटी के गंडके मोड़ के समीप तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचआई रेस्क्यू टीम की मदद से दो ट्रक चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. वहीं, घटना के बाद एनएच 33 पर एक घंटे के लिए जाम लग गया था.
घाटी में जाम की स्थिति
रामगढ़ चुटूपालू घाटी फोरलेन पर गंडके मोड़ के पास रांची की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक मालवाहक ट्रेलर का अचानक ब्रेक फेल हो गया. इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक लोहा प्लेट लदे टाटा-709 वाहन को पीछे से जाेरदार टक्कर मारते हुए पलट गया. वहीं इस टक्कर से टाटा-709 वाहन डिवाइडर से टकराते हुए सड़क के दूसरे छोर पर रामगढ़ की ओर से आ रहे एक नई ट्रैक्टर लदे ट्रेलर से टकरा गया. दुर्घटना में दो वाहनों के चालक घायल हो गए और घाटी में जाम की स्थिति हो गई. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस घाटी पहुंची और घायल चालकों को एनएचएआई के एंबुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां से रिम्स रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- ITI कॉलेज संचालन के मामले पर हाई कोर्ट गंभीर, कॉलेजों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी
शुक्रवार को भी हुआ था हादसा
दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए घाटी में जाम की स्थिति कायम हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने क्रेन के माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटवाकर सड़क से जाम को हटवाया. शुक्रवार को एक ट्रेलर ब्रेक फेल होने के बाद घाटी के गंडके मोड़ के पास पलट गया था. इससे चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था.