रामगढ़ः जिले में नेशनल हाईवे 33 पर सड़क हादसे में दो लोगोंं की मौत हो गई. हादसा कोठार फ्लाई ओवर के पास हुआ. ट्रेलर की चपेट में आने से यह हादसा हुआ. वहीं घटना के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया है.
ये भी पढ़ेंः Accident in Ramgarh: बिहार से झारखंड आ रही बस रामगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल
मिली जानकारी के अनुसार रांची से हज़ारीबाग जा रहे बाइक सवार को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. करीब 200 मीटर तक बाइक ट्रेलर में फंसी रही. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए. बाइक सवार दोनों व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों के लाश क्षति-विक्षत हो गए. स्थानीय लोग और एंबुलेंस कर्मचारियों को उठाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
रामगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार का दिन हादसों का दिन रहा. शनिवार सुबह से लेकर शाम तक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. सुबह साइकिल सवार एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौत हो गई. दूसरी घटना में ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक ट्रेलर को सड़क के किनारे खड़ा कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस कर्मियों ने करीब 40 मिनट तक मशक्कत कर डेड बॉडी को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले गए. रामगढ़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों वाहनों को रामगढ़ थाने में रखा गया है. दोनों मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दोनों की पहचान में जुटी हुई है.