रामगढ़: पुलिस ने शहर में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो अपराधियों को मास्टर की के साथ धर दबोचा है. इनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान चोरों ने बताया कि चोरी के बाद वे लोग पार्ट्स को खोलकर बाजार में बेच देते थे.
मास्टर की के सहारे करते थे चोरी
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने धर दबोचा. जिसके बाद पूछताछ में पकड़े गए चोर सूरज कुमार ने बताया कि पहले वह मास्टर की से लॉक खोलकर चेक करता था कि गाड़ी खुल रही है या नहीं. फिर उस गाड़ी की फोटो खींचकर अपने साथी को भेज देता था. जिसके बाद उसका दूसरा साथी भेजे गए फोटो के आधार पर उस गाड़ी को ट्रेस कर आराम से गाड़ी स्टार्ट कर ले जाते थे और इन पर कोई शक भी नहीं करता था. पुलिस ने चोरों के निशानदेही पर दो बाइक को अलग-अलग जगहों से बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- JVM-BJP मिलन समारोह में बोले अमित शाह, लंबे समय से मरांडी की घर वापसी की हो रही थी कोशिश
स्पेशल टीम ने की कार्रवाई
इस मामले पर रामगढ़ के एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि लगातार चोरी हो रही मोटरसाइकिल की घटना को देखते हुए स्पेशल टीम बनाई गई थी. जिसके आधार पर टीम ने एक आरोपी को पहले पकड़ा उसके बाद से कार्रवाई हुई तो पता चला कि मास्टर की के सहारे अपने साथियों के सहयोग से और गैरेज संचालक मिलकर बाइक को आसानी से उसके पार्ट्स को खोलकर बाजार में बेच देते थे.