रामगढ़: रामगढ़ जिले के पहाड़ी क्षेत्र में देर रात बारिश के कारण ट्रैक की मिट्टी पानी में बह गई. इस वजह से अब पटरी के चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रही. ट्रैक के ठीक होने तक ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: इजरप्पा और इआरएमयू ने रेल परिचालन शुरू करने की मांग, स्टेशन पर किया प्रदर्शन
बरकाकना सांकी रेल लाइन के हेहल सांकी स्टेशन के पास पोल संख्या 157/11 और 157/13 के बीच पानी के तेज बहाव के कारण ट्रैक की मिट्टी पानी बह गई है. इसको लेकर वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ पूर्व मध्य रेलवे मेसरा द्वारा हेहल स्टेशन मैनेजर और बरकाकाना कंट्रोल को सूचना दी गई. जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए हेहल से लेकर सांकी तक ट्रेनों की आवाजाही को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है.
रेल अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश के कारण ट्रैक पर पानी आ गया है, जिसकी वजह से कटाव की स्थिति बनी हुई है. बारिश बंद होने के बाद ट्रैक के सेफ्टी को लेकर इसका निरीक्षण कर दोबारा इस रूट को चालू किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर ट्रैक का निरीक्षण कर रही है.
आपको बता दें कि बारिश के कारण बरकाकाना सीधवार हेहल सांकी होते हुए वंदे भारत ट्रेन पटना से रांची तक जाती थी. जिसमें हेहल सांकी के बीच ट्रैक पर पहाड़ गिर गया था और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई थी. इसके सुरक्षा को लेकर अब वंदे भारत ट्रेन को परिवर्तित रेल मार्ग बरकाकाना से मुरी होते हुए रांची ले जाया जा रहा है.