रामगढ़: जिला के गड़के मोड़ के समीप एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक पहाड़ पर चढ़ गया. पहाड़ की ऊंचाई करीब 30 फीट है, जहां ट्रेलर बुरी तरह फंसा हुआ है. ट्रेलर ड्राइवर भी गाड़ी में फंस गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को निकालने के प्रयास में जुटी है.
इसे भी पढ़ें: रांची में सड़क किनारे खड़ी कार में लगी आग, बाल-बाल बचे कई लोग
घटना रामगढ़ जिले के रांची-पटना एनएच-33 की है, जहां चुट्टूपालू घाटी का गड़के मोड़ पर यह दुर्घटना हुई. यह जगह ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित है, यहां लगभग प्रतिदिन दुर्घटना होती रहती है. सोमवार को भी रांची की ओर से आ रहा नींबू लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे 30 फीट ऊपर जंगल में चढ़ गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ड्राइवर और खलासी गाड़ी में ही फंस गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह खलासी को गाड़ी से बाहर निकला, लेकिन ड्राइवर का पैर गाड़ी में बुरी तरह फंस गया था.
पुलिस टीम के काफी मशक्कत के बाद भी ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका. लगभग 1 घंटे के बाद एनएचआई की रेस्क्यू टीम पहुंची, लेकिन वह भी ड्राइवर को निकालने में सफल नहीं हो पाई. जिसके बाद क्रेन मंगाया गया और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी में फंसे ड्राइवर को निकलवा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. चुट्टूपालू घाटी क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आज तक एनएचआई की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित जगहों पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. कई लोग अब तक काल के गाल में समा चुके हैं.