रामगढ़: जिले में फरवरी 2019 में ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया गया था. जिसके बाद 2020 में ट्रैफिक पुलिस की ओर से जनवरी महीने से लेकर दिसंबर महीने तक एक करोड़ अस्सी हजार रुपए का फाइन 11,917 वाहनों से वसूला गया है. सबसे अधिक फाइन की बात करें, तो दोपहिया वाहन जो बिना हेलमेट और मास्क वालों से वसूला गया.
जागरूकता अभियान चलाया जाएगा
ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूरे जिले में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाए गए हैं, जिसके माध्यम से लोगों को बताया गया है कि ट्रैफिक रूल का पालन करना कितना आवश्यक है और नियमों का पालन न करने से कैसे सड़क हादसे में लोगों की जान जाती है, लेकिन जब लोग पकड़े जाते हैं, तो तरह तरह के बहाना बनाते हैं कि वे अस्पताल जा रहे हैं, उनका घर बगल में है, हेलमेट दुकान में छूट गया है, दवा लेकर घर जल्दी जाना है.
क्या है ट्रैफिक प्रभारी का कहना
रामगढ़ ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि रामगढ़ जिले में ट्रैफिक नियमों को जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए गए, लेकिन बावजूद इसके जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाते पकड़े गए हैं, जिनसे जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक एक करोड़ 80 हजार रुपए फाइन वसूला गया है उनका मकसद फाइन वसूलना नहीं है, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना है. ताकि लोग सड़क दुर्घटना से बच सकें. हालांकि, अब कुछ लोग जागरूक हो रहे हैं. 60 से 70 प्रतिशत लोग अब ट्रैफिक नियमों का पालन करने लगे हैं. उन लोगों का प्रयास है कि लोग ट्रैफिक नियम का अक्षरसह पालन करें, ताकि सड़क दुर्घटना न घटे और यदि दुर्घटना हो भी तो उसमें किसी तरह का कोई नुकसान न हो.
किस महीने में कितने वाहनों से कितना फाइन वसूला गया
1- जनवरी माह में 326 वाहनों से 36,7000 रुपए
2- फरवरी माह में 345 वाहनों से 32,7000 रुपए
3- मार्च महीने में 311 वाहनों से 30,9500 रुपए
4- अप्रैल माह में 46 वाहनों से 28,000 रुपए
5- मई माह में 329 वाहनों से 25,5000 रुपए
6- जून माह में 537 वाहनों से 47,2000 रुपए
7- जुलाई माह में 2956 वाहनों से 24,37,500 रुपए
8- अगस्त माह में 513 वाहनों से 4,27,000रुपए
9- सितंबर माह में 2573 वाहनों से 19,83,500 रुपए
10- अक्टूबर माह में 1438 वाहनों से 12,05,500 रूपए
11- नवंबर माह में 1174 वाहनों से 1,01,0500 रुपए
12- दिसंबर माह में 1369 वाहनों से 12,56,500 रुपए
इसे भी पढ़ें-रांची: नए साल में सीएम से मिलेंगे स्टेट बार काउंसिल के अधिकारी, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की करेंगे मांग
सेफ्टी के लिए बनाए गए नियम
ट्रैफिक थाना गठन के बाद से लोगों को जागरूक करने की मुहिम और फाइन के डर से अब लोग हेलमेट पहनते नजर आ रहे हैं और 70 प्रतिशत लोग अपने वैध कागजात लेकर चलने लगे हैं. हालांकि, अभी भी कुछ लोग ट्रैफिक नियमों को तोड़ते नजर आते हैं. उनको भी चाहिए कि ट्रैफिक नियम का अनुपालन करें. ये नियम उनकी सेफ्टी के लिए बनाए गए हैं.