ETV Bharat / state

AC Cruise In Patratu Dam: अब पतरातू डैम में एसी क्रूज का आनंद उठा सकेंगे पर्यटक, जानिए क्या है किराया और खासियत - क्रूज को पतरातू लाने में विलंब हो गया

पतरातू डैम घूमने आनेवाले सैलानी अब क्रूज की सवारी का मजा उठा सकेंगे. सैलानी क्रूज की सवारी कर प्राकृतिक सुंदरता को निहार सकेंगे. साथ ही छोटी-मोटी पार्टी के लिए क्रूज की बुकिंग भी कर सकेंगे. क्रूज में एक साथ कितने लोगों के बैठने की है व्यवस्था और क्या है किराया जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

design image
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 3:04 PM IST

देखें वीडियो

रामगढ़: जिले के पतरातू डैम में अब एसी क्रूज की सवारी यहां घूमने आने वाले पर्यटक कर सकेंगे. बताते चलें कि बीते तीन मार्च को झारखंड पहुंचे जी 20 में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को डैम का विहार कराने के उद्देश्य से 65 सीटर एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन क्रूज डेलीगेट्स के जाने के बाद पतरातू डैम पहुंचा. अब इस क्रूज की सवारी पतरातू डैम आने वाले सैलानी कर सकेंगे. क्रूज में बैठकर पूरे डैम का और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकेंगे. पतरातू लेक रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए पतरातू डैम में अत्याधुनिक सुविधाएं, साउंड सिस्टम और टेलीविजन की सुविधा एसी क्रूज (बड़ी स्टीमर ) में मौजूद हैं.

ये भी पढे़ं-पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े

क्रूज में एक साथ 65 लोगों के बैठने की है व्यवस्थाः झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के द्वारा पतरातू लेक रिजॉर्ट को गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी एंटार्कटिका इसका संचालन कर रही है. इस कंपनी द्वारा पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के साथ ऐसी क्रूज की व्यवस्था करायी गई है. इस क्रूज में एक साथ 65 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.साथ ही इस क्रूज को छोटी-मोटी पार्टियों के लिए भी बुक किया जा सकेगा. इस एसी क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया 200 रुपए निर्धारित किया गया है.

जी 20 डेलिगेट्स के लिए मंगाया गया था क्रूजः जी 20 समिट में आये विदेशी डेलिगेट्स को पतरातू डैम घूमाने के उद्देश्य से एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन ट्रैफिक के कारण क्रूज एक दिन देर पहुंचा था. गुजरात के अहमदाबाद से क्रूज को पतरातू लाने में विलंब हो गया. इस कारण यह क्रूज चार मार्च को पतरातू पहुंचा था. इसी वजह से जी 20 के डेलीगेट्स को पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के जरिये डैम के उस ओर अवस्थित आईलैंड में ले जाया गया था.

पर्यटक क्रूज की सवारी कर उठा रहे हैं आनंदः इस एसी क्रूज (बड़ा स्टीमर) को आम पर्यटकों के लिए चालू कर दिया गया है. पर्यटक इस क्रूज में घूम कर काफी आनंदित और रोमांचित हो रहे हैं. यह झारखंड के रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.

देखें वीडियो

रामगढ़: जिले के पतरातू डैम में अब एसी क्रूज की सवारी यहां घूमने आने वाले पर्यटक कर सकेंगे. बताते चलें कि बीते तीन मार्च को झारखंड पहुंचे जी 20 में शामिल देशों के प्रतिनिधियों को डैम का विहार कराने के उद्देश्य से 65 सीटर एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन क्रूज डेलीगेट्स के जाने के बाद पतरातू डैम पहुंचा. अब इस क्रूज की सवारी पतरातू डैम आने वाले सैलानी कर सकेंगे. क्रूज में बैठकर पूरे डैम का और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद उठा सकेंगे. पतरातू लेक रिजॉर्ट में आने वाले पर्यटकों के लिए पतरातू डैम में अत्याधुनिक सुविधाएं, साउंड सिस्टम और टेलीविजन की सुविधा एसी क्रूज (बड़ी स्टीमर ) में मौजूद हैं.

ये भी पढे़ं-पतरातू डैम में विदेशी मेहमानों का डेरा, पिकनिक मनाने के लिए सैलानी भी बढ़े

क्रूज में एक साथ 65 लोगों के बैठने की है व्यवस्थाः झारखंड पर्यटन विकास कॉरपोरेशन के द्वारा पतरातू लेक रिजॉर्ट को गुजरात के अहमदाबाद की कंपनी एंटार्कटिका इसका संचालन कर रही है. इस कंपनी द्वारा पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के साथ ऐसी क्रूज की व्यवस्था करायी गई है. इस क्रूज में एक साथ 65 लोगों की बैठने की व्यवस्था है.साथ ही इस क्रूज को छोटी-मोटी पार्टियों के लिए भी बुक किया जा सकेगा. इस एसी क्रूज का प्रति व्यक्ति किराया 200 रुपए निर्धारित किया गया है.

जी 20 डेलिगेट्स के लिए मंगाया गया था क्रूजः जी 20 समिट में आये विदेशी डेलिगेट्स को पतरातू डैम घूमाने के उद्देश्य से एसी क्रूज मंगाया गया था, लेकिन ट्रैफिक के कारण क्रूज एक दिन देर पहुंचा था. गुजरात के अहमदाबाद से क्रूज को पतरातू लाने में विलंब हो गया. इस कारण यह क्रूज चार मार्च को पतरातू पहुंचा था. इसी वजह से जी 20 के डेलीगेट्स को पतरातू डैम में हाई स्पीड बोट, पैडल बोट, जेट्स के जरिये डैम के उस ओर अवस्थित आईलैंड में ले जाया गया था.

पर्यटक क्रूज की सवारी कर उठा रहे हैं आनंदः इस एसी क्रूज (बड़ा स्टीमर) को आम पर्यटकों के लिए चालू कर दिया गया है. पर्यटक इस क्रूज में घूम कर काफी आनंदित और रोमांचित हो रहे हैं. यह झारखंड के रामगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.