रामगढ़ः जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे नेताओं का रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर प्रचार तेज हो रहा है. एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने बुधवार को चुनाव प्रचार किया. अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों से जन समर्थन मांगा और जनसभा कर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोटमदगा, सिरहु, होनहे, सिकनी पंचायत क्षेत्र में रामगढ़ विधानसभा की एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी जी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने बरलंगा, कुल्ही, और अरगड्डा में सभा कर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लिया. इस दौरान गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि 3 सालों के कार्यकाल में रामगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. विकास के दृष्टिकोण से 3 सालों में रामगढ़ पहले पायदान से उतर कर निचले पायदान पर आ गया है.
27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में दुलमी प्रखंड के सिकनी पंचायत में चुनावी जनसभा की गई. जिसमें उन्हें भारी मत से जिताने की अपील की गई. आजसू है तो संभव है, आपने आजसू को कुछ वर्ष पूर्व मौका दिया था और आजसू आपलोगो के उम्मीद पर खरा उतरा था, एक बार फिर मौका है फिर से आप अपनी आजसू को मौका दे ताकि रामगढ़ की विकास की धीमी गति को तेजी मिल सके
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी एनडीए उम्मीदवार को उपचुनाव में जीत दिलाने को लेकर लगातार कैंपेनिंग कर रहे हैं. हर एक कोने में जाकर वे प्रचार प्रसार कर रहे हैं. लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील करते नजर आ रहे हैं. झारखंड के पहले व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि रामगढ़ से उनका पुराना रिश्ता रहा है और यहां से उपचुनाव जीतने के बाद वे झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं. जिस विकास की परिकल्पना उन्होंने की थी उसको आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने पूरा किया है और इसलिए उनका एक ही नारा है अबकी बार डेढ़ लाख पार. रामगढ़ जिले के कोयलांचल क्षेत्र अरगड्डा में चुनावी अभियान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब इस विधानसभा को छोड़कर कोडरमा जा रहे थे तो उन्होंने यहां की बागडोर वर्तमान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को सौंपी थी, यह विधानसभा झारखंड के पहले मुख्यमंत्री का है, इसलिए विकास के हर पैमाने पर इसको खरा उतरना और जब आज इस विधानसभा का दौरा कर रहे हैं तो उन्हें लगता है की जो जिम्मेदारी उन्होंने आजसू को दी थी आज वह पूरा है. इसलिए वह इस विधानसभा के जनता से अपील करते हैं कि एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को भारी मतों से विजय बनाएं.
उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लूट भ्रष्टाचार की बनी यह सरकार में अधिकारी सिर्फ लूट का सूट में लगे हैं ना तो उन्हें लोगों की सुरक्षा की चिंता है ना राज्य के विकास की. यही वजह है कि आए दिन अपहरण, गोलीकांड, लेवी जैसी वारदात झारखंड में लगातार बढ़ रही है और इसे देखने वाला कोई नहीं है. जिस विकास की लकीर को खींचकर एनडीए सरकार वापस गई थी, उस विकास को जिन्होंने रोक तो दिया ही साथ ही साथ 30 साल पीछे भी ढकेल दिया.