ETV Bharat / state

रामगढ़: नव वर्ष पर जिले के पर्यटन स्थलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

नव वर्ष का आगमन हो चुका है. सूबे में लोग बड़ी संख्या में लोग पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं. रामगढ़ जिले में भी बड़ी संख्या में मौजूद पर्यटक स्थलों का लुत्फ उठाने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस चौकस है. खासकर हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखी जा रही है.

रामगढ़ के पर्यटक स्थल
रामगढ़ के पर्यटक स्थल
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 1:18 PM IST

रामगढ़: जिले में नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में की पर्यटन स्थल हैं जहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन ने देर शाम से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. नव वर्ष को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलेगा. खासकर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी.

नये साल में देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में पिकनिक मनाने अगर आप रजरप्पा और पतरातू की वादियों और डैम का आनंद उठाने और पिकनिक मनाने आ रहे हैं, तो आपको सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. यह नियम भी आपकी सुरक्षा व नये साल का रंग फीका ना हो इसको ध्यान में रखकर ही जिला प्रशासन ने बनाये हैं.

किसी भी होटल में क्षमता के अनुसार एक तिहाई लोग ही आनंद उठा सकते हैं साथ ही साथ या रजरप्पा हो भैरवी जलाशय या पतरातू डैम हो बिना लाइफ जैकेट के कोई भी नौकायन नहीं कर सकेगा.

कोरोना महामारी के चलते नये साल में पिकनिक स्पॉटों में भीड़भाड़ को देखते हुये सरकार ने जिला प्रशासन को कुछ हिदायत दी है, जिसको अमलीजामा पहनाने के लिये रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. रजरप्पा व पतरातु में भी एक जनवरी की भारी भीड़ को देखते हुये सभी प्रमुख प्रवेशद्वारों व पिकनिक स्पॉटों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • इस संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि गैर प्रशिक्षित नाविकों द्वारा नाव का संचालन नहीं होगा. वहीं लाइफ जैकेट के बिना कोई भी नदी की सैर नहीं कर सकेगा.
  • रजरप्पा मंदिर परिसर व पतरातू डैम के आस-पास में शराब का सेवन पूरी तरह बंद रहेगा. वही हुड़दंगियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. यह कहना है रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार का. उन्होंने आगे कहा कि सभी स्पॉट में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वही गश्ती दल भी रास्ते की निगरानी करेंगे.
  • रजरप्पा में मां भगवती के दर्शन व आशीर्वाद के साथ-साथ पिकनिक मनाने का भी लोग लुत्फ उठाते हैं. खासकर एक जनवरी को भीड़ ज्यादा होती है.
  • प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए ही नियमों में बांधकर लोगों को बेहतर शुभकामनाएं देना चाह रही है. जिले में माता के दरबार और पर्यटकों को इसका पालन करना चाहिए.
  • नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 के आलोक में रामगढ़ उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
  • उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि होटल/ बार/रेस्टोरेंट आदि जगहों पर आने वाले सभी लोगों का मोबाइल नंबर, पता आदि को पंजीकृत किया जाए ताकि कोविड-19 के मरीज की सूचना पर लोगों से संपर्क करने में सुविधा हो.
  • सभी लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य रहेगा तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही इन जगहों पर क्षमता के 1/ 3 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी.
  • पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सभी सैलानियों के लिए फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
  • नव वर्ष पर कई लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने एवं उनके साथ दुर्घटना आदि की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक को शहरी क्षेत्रों में सघन रूप से विशेष जांच अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
  • बिना लाइफ जैकेट के नदी, तालाब, जलाशय, डैम आदि में व अप्रशिक्षित नाविकों द्वारा बोटिंग नहीं नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करने एवं इन स्थानों पर आवश्यकता अनुसार स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया है.
  • उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दिनांक 31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक अपने मुख्यालय में आवासित रहकर अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखने एवं कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
  • किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त ने अग्निशमन वाहनों को तैयार हालत में रखने तथा जिले के सभी चिकित्सालयों को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया है.
  • उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को अवैध शराब के विरुद्ध दिनांक 5 जनवरी तक सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
  • इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों विशेषकर शहरी क्षेत्र, रजरप्पा मंदिर, पतरातू डैम इत्यादि में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि छेड़खानी, छिनतई, इत्यादि की घटना ना हो.

रामगढ़: जिले में नव वर्ष को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिले में की पर्यटन स्थल हैं जहां लोग बड़ी संख्या में आते हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट है. प्रशासन ने देर शाम से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. नव वर्ष को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलेगा. खासकर नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई होगी.

नये साल में देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ में पिकनिक मनाने अगर आप रजरप्पा और पतरातू की वादियों और डैम का आनंद उठाने और पिकनिक मनाने आ रहे हैं, तो आपको सरकारी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. यह नियम भी आपकी सुरक्षा व नये साल का रंग फीका ना हो इसको ध्यान में रखकर ही जिला प्रशासन ने बनाये हैं.

किसी भी होटल में क्षमता के अनुसार एक तिहाई लोग ही आनंद उठा सकते हैं साथ ही साथ या रजरप्पा हो भैरवी जलाशय या पतरातू डैम हो बिना लाइफ जैकेट के कोई भी नौकायन नहीं कर सकेगा.

कोरोना महामारी के चलते नये साल में पिकनिक स्पॉटों में भीड़भाड़ को देखते हुये सरकार ने जिला प्रशासन को कुछ हिदायत दी है, जिसको अमलीजामा पहनाने के लिये रामगढ़ जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है. रजरप्पा व पतरातु में भी एक जनवरी की भारी भीड़ को देखते हुये सभी प्रमुख प्रवेशद्वारों व पिकनिक स्पॉटों में मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है.

  • इस संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि गैर प्रशिक्षित नाविकों द्वारा नाव का संचालन नहीं होगा. वहीं लाइफ जैकेट के बिना कोई भी नदी की सैर नहीं कर सकेगा.
  • रजरप्पा मंदिर परिसर व पतरातू डैम के आस-पास में शराब का सेवन पूरी तरह बंद रहेगा. वही हुड़दंगियों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी. यह कहना है रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार का. उन्होंने आगे कहा कि सभी स्पॉट में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. वही गश्ती दल भी रास्ते की निगरानी करेंगे.
  • रजरप्पा में मां भगवती के दर्शन व आशीर्वाद के साथ-साथ पिकनिक मनाने का भी लोग लुत्फ उठाते हैं. खासकर एक जनवरी को भीड़ ज्यादा होती है.
  • प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए ही नियमों में बांधकर लोगों को बेहतर शुभकामनाएं देना चाह रही है. जिले में माता के दरबार और पर्यटकों को इसका पालन करना चाहिए.
  • नव वर्ष के अवसर पर कोविड-19 के आलोक में रामगढ़ उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
  • उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि होटल/ बार/रेस्टोरेंट आदि जगहों पर आने वाले सभी लोगों का मोबाइल नंबर, पता आदि को पंजीकृत किया जाए ताकि कोविड-19 के मरीज की सूचना पर लोगों से संपर्क करने में सुविधा हो.
  • सभी लोगों के लिए फेस मास्क अनिवार्य रहेगा तथा सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही इन जगहों पर क्षमता के 1/ 3 लोगों के प्रवेश की ही अनुमति होगी.
  • पिकनिक स्पॉट पर आने वाले सभी सैलानियों के लिए फेस मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा.
  • नव वर्ष पर कई लोगों द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने एवं उनके साथ दुर्घटना आदि की संभावना को देखते हुए उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक को शहरी क्षेत्रों में सघन रूप से विशेष जांच अभियान चलाकर नशे में वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
  • बिना लाइफ जैकेट के नदी, तालाब, जलाशय, डैम आदि में व अप्रशिक्षित नाविकों द्वारा बोटिंग नहीं नहीं हो इसे भी सुनिश्चित करने एवं इन स्थानों पर आवश्यकता अनुसार स्थानीय गोताखोरों की व्यवस्था करने का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया है.
  • उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को दिनांक 31 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक अपने मुख्यालय में आवासित रहकर अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखने एवं कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
  • किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए उपायुक्त ने अग्निशमन वाहनों को तैयार हालत में रखने तथा जिले के सभी चिकित्सालयों को 24 घंटे खुला रखने का निर्देश दिया है.
  • उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को अवैध शराब के विरुद्ध दिनांक 5 जनवरी तक सघन छापामारी अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
  • इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों विशेषकर शहरी क्षेत्र, रजरप्पा मंदिर, पतरातू डैम इत्यादि में सादे लिबास में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि छेड़खानी, छिनतई, इत्यादि की घटना ना हो.
Last Updated : Jan 1, 2021, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.