रामगढ़ः जिले के मांडू थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. तीनों युवक दोस्त थे और जन्मदिन की पार्टी मना कर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर रामगढ़ पोस्टमार्टम हाउस ले गई है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराई कार, पांच घायल
हेसागढ़ा से लौटने के दौरान हादसाः जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम मांडू के करमाली टोला निवासी रौनक कुमार अपना जन्मदिन मनाने अपने दोस्त मांडू निवासी रोहित कुमार, मांडूडीह के करण कुमार के साथ हेसागढ़ा पहुंचे थे. जन्मदिन मनाकर धनतेरस के दिन खरीदी गई नई बुलेट से अपने दोनों दोस्त के साथ वह अपने घर मांडू लौट रहा था. इसी दौरान रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट सिमराबेड़ा मोड़ पर बुलेट आगे जा रही टेलर से जा टकरायी. जिससे तीनों युवक सड़क गिर गए. टक्कर जोरदार होने के कारण तीनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजाः घटना की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. साथ ही क्षतिग्रस्त बुलेट को जब्त कर मांडू थाना ले गई. वहीं टेलर का चालक वाहन सहित मौके से भागने में सफल रहा.
घटनास्थल पर पहुंचे मांडू थाना के एएसआई दिनेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी कि एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई है और तीन लोग सड़क पर गिरे हुए हैं. घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि तीनों युवको की मौत हो गई है. लोगों ने बताया कि बुलेट सवार युवकों की बुलेट आगे चल रही टेलर से जा टकरायी थी. इस कारण तीनों युवक सड़क पर गिर गए थे और इसी दौरान बुलेट में आग लग गई थी. हालांकि किसी तरह बुलेट में लगी आग बुझायी गई.
मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हालः उधर, घटना की जानकारी मिलते ही तीनों मृतकों के घरों में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं हादसे के बाद पूरे मांडू में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.