रामगढ़: जिले के कुजू थाना क्षेत्र के बोंगाबार फोरलेन के समीप एनएच 33 पर गुरुवार को बोलेरो और सवारी बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बस और बोलेरो में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जिसमें से तीन की हालत गंभीर है.
कुजू थाना क्षेत्र के रांची-पटना मुख्य मार्ग एनएस 33 के समीप बस और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बोलेरो सवार चालक के साथ एक महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर कुजू पुलिस पहुंची और सभी घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार बोंगाबार फोरलेन में एक तरफ मेंटेनेंस का काम चल रहा है. जिसके कारण एक ही लेन पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन किया जा रहा था. इसी दौरान हजारीबाग से रांची की ओर जा रही यात्री बस विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टकरा गई.
बता दें कि घटना में गंभीर रुप से घायल बोलेरो सवार तीन लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल से प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया है. पुलिस के अनुसार घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं घटना के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो और सवारी बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.