रामगढ़: देश के कोने-कोने से साधु-संतों के आगमन पर समस्त रजरप्पावासी और योगी नाथ संप्रदाय काफी खुश हैं और उनके स्वागत में जुटे हैं. ये साधु-संत रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर परिसर का भ्रमण कर मां भगवती के दर्शन कर विश्व शांति और धर्म की रक्षा की कामना की जा रहे हैं. सभी संत 10 जनवरी को पूरे कार्यक्रम का समापन कर अपने-अपने आश्रम की ओर प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें- रिमांड में भैरव सिंह को टॉर्चर नहीं कर सकती पुलिस, कोर्ट का आदेश
झारखंड के विकास की कामना
देश के प्रसिद्व शक्तिपीठ रजरप्पा में शुक्रवार से साधु संतों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. सैकड़ों की संख्या में आए साधु-संतों का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया जा रहा है. कार्यक्रम में विश्व कल्याण और झारखंड के विकास के लिए कामना की जा रही है. शनिवार को महात्मा संत का परिक्रमा और आशीर्वचन होगा. इस भव्य विश्व शांति व जन कल्याण एवं मानवता के विकास के लिये साधु-संतों का जुटान हुआ है. साथ ही मां भगवती से आह्वान कर सब पर कृपा बनी रहे इसकी कामना भी की जाएगी.