रामगढ़: भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चीलेक्स होटल के पास 1 अप्रैल को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के हेसालोंग में रहने वाले नागेंद्र साहू से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी. आरोपी मारपीट करते हुए कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे. वारदात के बाद जानकारी मिलने पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस ने अब तीनों आरोपियों को धर दबोचा है. तीनों अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- CM ने किया अमृत वाहिनी वेबसाइट, ऐप और चैटबोट का लोकार्पण, ऑनलाइन मिलेगी सरकारी मेडिकल सुविधा
हथियार बरामद
बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, बाइक और लूटे गए मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं.