ETV Bharat / state

गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रामगढ़ के बरकाकाना में हुआ हादसा - children died by drowning in pit

रामगढ़: बरकाकाना के उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

three-children-died
तीन बच्चों की मौत
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Feb 24, 2022, 3:03 PM IST

रामगढ़: बरकाकाना के उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. जिसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. तीनों बच्चों का शव गड्ढे से निकाल लिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- डूब गयी खुशियां-बुझ गए चिरागः एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

दो बहन और एक भाई की मौतः जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल से आने के बाद तीनों बच्चें अपने घर से पुराने घर जाने की बात कहकर बाहर निकले. शाम 4 बजे तक घर वापस नहीं लौटने पर उनकी जब खोजबीन शुरू की गई तब देर शाम एक गड्ढे के पास बच्चों का चप्पल और गमछा दिखा. इसके बाद गड्ढे से तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 6 साल, 8 साल और 9 साल बताया जा रहा है. दो बच्चे आपस में भाई बहन हैं जबकि तीसरी बच्ची फुफेरी बहन थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गांव में मातम पसरा हुआ है.

देखें पूरी खबर

जांच में जुटी पुलिसः गड्ढे में डूबकर बच्चों की मौत की घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. थाना प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उरलूंग गांव के अश्विनी उरांव के दो बच्चे एक बेटा सुजल (6) और एक बेटी शैली (9) की मौत गड्ढे में डूबकर हुई है. जबकि एक उनकी बहन राय-बचरा (रांची) निवासी की बेटी कृति (8) थी. सुजल वर्ग एक और शैली वर्ग पांच में पैराडाइज पब्लिक स्कूल हेहल में पढ़ते थे. जबकि कृति का नामांकन नहीं हुआ था फिर वह पढ़ने के लिए यहां आई हुई थी.

रामगढ़: बरकाकाना के उरलुंग गांव में गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. जिसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. तीनों बच्चों का शव गड्ढे से निकाल लिया गया है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- डूब गयी खुशियां-बुझ गए चिरागः एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत

दो बहन और एक भाई की मौतः जानकारी के अनुसार बुधवार को स्कूल से आने के बाद तीनों बच्चें अपने घर से पुराने घर जाने की बात कहकर बाहर निकले. शाम 4 बजे तक घर वापस नहीं लौटने पर उनकी जब खोजबीन शुरू की गई तब देर शाम एक गड्ढे के पास बच्चों का चप्पल और गमछा दिखा. इसके बाद गड्ढे से तीनों बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. जिन बच्चों की मौत हुई है उनकी उम्र 6 साल, 8 साल और 9 साल बताया जा रहा है. दो बच्चे आपस में भाई बहन हैं जबकि तीसरी बच्ची फुफेरी बहन थी. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में गांव में मातम पसरा हुआ है.

देखें पूरी खबर

जांच में जुटी पुलिसः गड्ढे में डूबकर बच्चों की मौत की घटना की जानकारी मिलने के बाद बरकाकाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. थाना प्रभारी मंटू चौधरी ने बताया कि पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत हुई है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उरलूंग गांव के अश्विनी उरांव के दो बच्चे एक बेटा सुजल (6) और एक बेटी शैली (9) की मौत गड्ढे में डूबकर हुई है. जबकि एक उनकी बहन राय-बचरा (रांची) निवासी की बेटी कृति (8) थी. सुजल वर्ग एक और शैली वर्ग पांच में पैराडाइज पब्लिक स्कूल हेहल में पढ़ते थे. जबकि कृति का नामांकन नहीं हुआ था फिर वह पढ़ने के लिए यहां आई हुई थी.

Last Updated : Feb 24, 2022, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.