रामगढ़ः वंदे भारत एक्सप्रेस का रविवार को तीसरा और फाइनल ट्रायल पटना और रांची स्टेशन के बीच किया गया. पटना से वंदे भारत ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, हजारीबाग, बरकाकाना, बीआईटी मेसरा होते हुए रांची जंक्शन पहुंची. 30 मिनट तक रांची स्टेशन पर रूकने के बाद ट्रेन पटना के लिये लास्ट ट्रायल रन के लिए रवाना हो गयी.
इसे भी पढ़ें- Vande Bharat Express: तीसरे ट्रायल रन के दौरान कोडरमा पहुंची ट्रेन, 27 जून से होगा नियमित परिचालन
वंदे भारत ट्रेन का शीशा क्षतिग्रस्तः इस दौरान पटना से बरकाकाना के बीच ट्रेन के कोच संख्या सी1 के गेट का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसकी जानकारी बरकाकाना जंक्शन पर अधिकारियों को हुई. कुछ लोगों ने बोगी के गेट के शीशे को टूटा हुआ देखा, जिसके बाद ट्रेन में बैठे सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों ने शीशा टूटने की सभी कारनणों की जांच की. इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे अधिकारियों ने पथराव जैसी किसी घटना से इनकार किया है. शीशा कैसे टूटा, इसकी जांच की जा रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के तीसरे ट्रायल में सभी तरह के तकनीकी पहलू, सुरक्षा, सफल परिवहन और ट्रैक स्पीड को जांचा गया. रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन में बैठ कर इन सभी बिंदुओं का बारीकी से निरीक्षण किया. ट्रैक, ट्रेन और सेफ्टी मेजर्स पर नजर रखने वाले लोग ने ही ट्रेन में सफर कर सभी बिंदुओं को परखा. वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा मिनिमम रखी गई है. हालांकि पिछली बार ट्रेन 60 किलोमीटर की रफ्तार से चली थी. लेकिन इस बार ट्रेन का ट्रायल लिमिट स्पीड में रखकर किया जा रहा था.
22349 वंदे भारत ट्रेन में आपका स्वागत हैः वंदे भारत ट्रेन में लगे टीवी स्क्रीन में '22349 वंदे भारत ट्रेन में आपका स्वागत है' के उद्घोष के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी चलाया जा रहा था. इस ट्रेन से यात्री पटना से रांची और रांची से पटना की यात्रा कर सकेंगे. झारखंड की खूबसूरत वादियों का आनंद भी उठाएंगे. वंदे भारत ट्रेन बरकाकाना से साकी तक पहाड़ों को काटकर बनी तीन सुरंगों व कृत्रिम सुरंग कट एंड कवर के अंदर से होते हुए रांची पहुंचेगी. इस खूबसूरत रूट पर कितनी तेजी से ट्रेन चल सकती है, इसकी भी जांच की जा रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तैयारीः 27 जून को रांची से पटना वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस 10:30 बजे खुलेगी. इस ट्रेन का गाड़ी का नंबर 02439 होगा. यह ट्रेन बीआईटी मेसरा, बरकाकाना, चरही, हजारीबाग टाउन, बरही, कोडरमा, पहाड़पुर होते हुए गया के रास्ते पटना जाएगी. रेलवे प्रबंधन द्वारा 27 जून को फ्लैग ऑफ के दौरान रांची से लेकर पटना तक पड़ने वाले सभी स्टेशनों को दुल्हन की सजाया जायेगा. जिन स्टेशनों में ट्रेन रुकेगी वहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. ट्रेन का स्वागत भव्य तरीके से कराने की योजना बनाई गई है, पूरे कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण टीवी स्क्रीन के माध्यम से सभी स्टेशनों पर किया जाएगा.
भारतीय रेल द्वारा 28 जून से टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी गई है. रांची से पटना और पटना से रांची का टिकट अब आम यात्री बुक कर सकते हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोच होंगे. चेयर कार में 423 और एग्जीक्यूटिव कार में 40 सीटें हैं. यात्रियों के लिए पटना से रांची जाने के दौरान नाश्ता और रांची से पटना आने के दौरान खाने की व्यवस्था भी रहेगी.
रेल मंत्रालय की ओर से वंदे भारत ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. ये ट्रेन पटना से सुबह 7:00 बजे खुलेगी, दोपहर 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. रांची से वंदे भारत एक्सप्रेस पटना के लिए शाम 4:15 में खुलेगी और रात 10:05 पर पटना पहुंचेगी. पटना से रांची के बीच 5 घंटा 50 मिनट की दूरी तय करेगी. पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का नंबर- 22349 होगा जबकि रांची से पटना आने वाली ट्रेन का नंबर- 22350 होगा. मंगलवार को छोड़कर ट्रेन का परिचालन सप्ताह के 6 दिन किया जाएगा.
बरकाकाना से साकी के बीच रोमांचक होगी यात्राः रांची से पटना भाया बरकाकाना यह पहली ट्रेन है जो बरकाकाना से साकी के बीच लगभग 26.6 किलोमीटर तक पहाड़ों के बीच से होकर गुजरेगी. पहाड़ काटकर रेलवे ट्रैक बिछाया गया है, ये ट्रेन यात्रा काफी रोमांचक और दूरी कम करने वाला यात्रा होगा. इसके साथ ही इस रूट में सुरंग और पहाड़ियों के बीच यात्री झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता को सामने से अनुभव करेंगे. हाई स्पीड और अत्याधुनिक सुविधाओं वाले वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और बिहार वासियों के लिए सौगात है.
इसे भी पढ़ें- Ranchi-Patna Vande Bharat Express: टिकट की बुकिंग शुरू, यहां लें किराया, रूट से लेकर टाइम टेबल तक की पूरी जानकारी