रामगढ़: लॉकडाउन का पूर्ण रूप से पालन नहीं करने वाले लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, रमजान को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों से अपील की गई है कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए रमजान के दौरान सेहरी, इफ्तार तरवीह आदि अपने घरों में ही करें.
सामूहिक इफ्तार का आयोजन न करें. सेहरी के लिए लोगों को जगाने के लिए सड़कों पर नहीं निकलें. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक खुद ड्रोन से पूरे शहर की निगरानी कर रहे हैं. गली मोहल्लों की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करवाया जा सके. लॉकडाउन के दौरान अब तक 1000 से अधिक गाड़ियां जब्त की गई हैं. कई लोगों पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में मिले 4 नए कोरोना मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 53, 3 लोगों की मौत
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि दो उद्देश्य से ड्रोन को मंगाया गया है. भीड़भाड़ वाले इलाके में ड्रोन की मदद से उस इलाके की पूरी मॉनिटरिंग करें. फोटो और वीडियो कैप्चर कर क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर निर्णय लेकर करवाई करेंगे. उनका कहना है कि रमजान के दौरान काफी भीड़भाड़ होने की संभावना रहती है. हालांकि अभी लॉकडाउन चल रहा है तो हम लोग लगातार अपील कर रहे हैं. निर्देश भी दिए जा रहे हैं कि किसी प्रकार का कोई सामूहिक सामाजिक कार्यक्रम नहीं करें. इसी पर नजर रखने के लिए यह ड्रोन का उपाय किया गया है. यह एक प्रकार का फोर्स मल्टीप्लायर है.