रामगढ़: जिले में इन दिनों फिर से हाथियों का कहर जारी है. रजरप्पा थाना क्षेत्र के कोयहारा गांव में बीती रात हाथियों के एक झुंड ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. गांव के आंगनबाड़ी की दीवार और एक ग्रामीण की अर्धनिर्मित इंदिरा आवास को भी तोड़ दिया.
वहीं, खेतों में लगे फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. इस संबंध में पीड़ित ने रोते हुए कहा कि किसी प्रकार हम अपने बच्चों सहित हाथियों के चंगुल से निकल भागे थे. अभी भी पीड़ित रात के हादसे से काफी डरी हुई थी.
ये भी पढ़े-देवघरः पैतृक गांव पिपरा पहुंचा मंत्री हाजी हुसैन का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
वहीं, रात की घटना के बाद पूरे गांव मे दहशत का माहौल है. पिछले कई दिनों से आस पास के गांवों में हाथियों का आतंक है लेकिन प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी की नींद नहीं खुली है.