रामगढ़: जिले के उरीमारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रेल पटरी निर्माण कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज रोहित मिश्रा को गोली मार दी. घायल रोहित मिश्रा को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद पतरातू एसडीपीओ और बड़कागांव एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.
रेल निर्माण का कार्य
उरीमारी क्षेत्र में रेल लाइन का निर्माण का कार्य हो रहा है. राइट्स कंपनी ने पेटी पर हरदेव कंस्ट्रक्शन को काम दिया है और हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां रेलवे ट्रैक बिछाने का काम कर रही है. अपराधियों ने हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट इंचार्ज रोहित मिश्रा को गोली मारने के साथ-साथ दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग भी की.
साइट इंचार्ज को मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपराधी मोटरसाइकिल से आकर रोहित मिश्रा से बात करने लगे और इसी दौरान एक अपराधी दौड़कर आया और फायरिंग करने लगा. अपराधी गोली मारकर लगातार फायर करते हुए अपराधी फरार हो गए. फायरिंग की घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहां काम कर रहे मजदूरों व स्थानीय लोगों द्वारा घायल रोहित मिश्रा को अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी का दावा, झारखंड में इस बार बनेगी जेवीएम की सरकार
पुलिस ने की जांच
घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ जिले के पतरातू एसडीपीओ और हजारीबाग जिले के बड़कागांव एसडीपीओ उरीमारी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. शुरुआती जांच में इसे लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया जाना बताया जा रहा है. घटना के पीछे अपराधियों का हाथ है या नक्सलियों का इसकी भी जांच जारी है.