रामगढ़ः भोजपुरी स्टार रवि किशन की टीम शुक्रवार को आरपीएफ के सामने बेबस नजर आई. आरपीएफ ने उनकी शूटिंग टीम को भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर शूटिंग से रोक दिया. बाद में पता चला कि डायरेक्टर ने रेलवे साइडिंग पर शूटिंग के लिए परमीशन ही नहीं लिया है. इस पर भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने डायरेक्टर पर नाराजगी जताई.
ये भी पढ़ें-'पुष्पा' फिल्म के श्रीवल्ली गाने के सिंगर जावेद अली से खास बातचीत, कही ये बात
बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन कोयले की पृष्ठभूमि पर वर्चस्व नाम से फिल्म बना रहे हैं. इसके लिए रामगढ़ कोयलांचल के आसपास के क्षेत्रों में ही इसकी शूटिंग करने की योजना है. इसी कड़ी में फिल्म वर्चस्व की टीम शुक्रवार को झारखंड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग पर शूटिंग करने पहुंची थी. लेकिन इस बीच आरपीएफ पहुंच गई और अनुमति नहीं रहने के कारण शूटिंग करने से रोक दिया. इसके बाद बिना शूटिंग के ही रवि किशन को वापस लौटना पड़ा. फिल्म की शूटिंग रूकने से रवि किशन नाराज दिखे और फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर पर जमकर बरसे.
यह है पटकथाः जानकारी के अनुसार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन की फिल्म वर्चस्व कोयला क्षेत्र पर आधारित है. इसमें रवि किशन, अभिनेत्री त्रिधा चौधरी और अक्षय ओबरॉय मुख्य भूमिका में हैं. कुर्जी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कोयला खान के व्यवसाय में माफिया की ताकत और गुटबाजी को दिखाया जाना है. इस फिल्म में अन्य कलाकार गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, कोयलांचल सिरका के मनीष सिंह हैं. फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छावड़ा हैं.
![team of film varchasv became helpless RPF stopped actor Ravi Kishan from shooting in ramgarh without permission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03-ravi-kishan-jh10008_22042022214856_2204f_1650644336_936.jpg)
![team of film varchasv became helpless RPF stopped actor Ravi Kishan from shooting in ramgarh without permission](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ram-03-ravi-kishan-jh10008_22042022214856_2204f_1650644336_1022.jpg)