ETV Bharat / state

झारखंड के लाल ने किया कमाल, इंडियन आइडल सीजन 11 में बिखेरा जलवा - इंडियल आइडल के फेमस प्रतियोगी

झारखंड के रामगढ़ के सुदूरवर्ती ब्याग गांव के दिवस नायक अपनी सच्ची मेहनत और लगन से पूरे देश में चर्चित हो गए हैं. सोनी टीवी के रियलिटी शो के सीजन 11 में अपनी आवाज का जादू बिखेर लोगों के दिल में जगह बना ली है. इसके बाद इनके और इनकी आवाज का हर कोई मुरीद हो गया है.

कार्यक्रम के दौरान दिवस नायक
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Oct 29, 2019, 7:38 PM IST

रामगढ़ः दिवस नायक निजी टीवी के चर्चित रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. दिवस रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग के रहने वाले हैं. इनके सुर के जादू ने जज सहित देशवासियों का भी दिल जीत लिया है. अपनी कामयाबी के कारण ही दिवस कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया.

देखें स्पेशल स्टोरी

5 साल पहले घर छोड़ दिया
दिवस नायक को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिली. वह 5 साल पहले घर की माली हालत को देखते हुए घर छोड़ मुंबई चले गए. वहां जाकर करीब 1 साल बाद अपने चाचा से संपर्क किया और माता-पिता का ख्याल रखने को कहा. दिवस नायक के माता-पिता ने कहा कि दिवस को टीवी पर देख कर बहुत अच्छा लगा. बेटे की कामयाबी को देखकर वह भावुक के साथ-साथ काफी खुश हुए. उनका बेटा रामगढ़ ही नहीं झारखंड का नाम रोशन कर रहा है. वहीं, उन लोगों ने दिवस को आशीर्वाद देने के लिए भी देशवासियों का आभार प्रकट किया. वहीं, मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं कि उनके साथ रहने वाला उनके साथ खेलने वाला आज कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा है.

दिवस का अधूरा घर होगा पूरा
वहीं, दुलमी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र का नाम दिवस ने रोशन किया है, जिस वजह से रामगढ़ ही नहीं झारखंड का भी नाम हुआ है. उनके अधूरे घर को वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिवस के अधूरे घर को पूरा कराने का काम करेंगे. यही नहीं तन-मन-धन से हर संभव सहयोग भी किया जाएगा. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी दिवस नायक को अपनी प्रतिभा को निखारने में न हो.


क्या करते हैं दिवस के माता पिता

दिवस के माता पिता सिलाई कढ़ाई और मनिहारी का काम करते हैं. दिवस के पिता दिनेश नायक और उनकी माता निमी नायक दोनों मिलकर सिलाई-कढ़ाई का काम करते हैं. बहन दीपिका रांची में रहकर एक हॉस्पिटल में काम कर रही है. दिवस के पूरे परिवार में माता-पिता और उनकी बहन है. दिवस के माता-पिता ने दिवस को सपोर्ट करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट के भगवान और सदी के महानायक ने सराहा
दिवस की कामयाबी की गाथा में तब चार चांद लग गई, जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट के जरिए दिवस की गायकी की सराहना की. यही नहीं कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार पहुंचकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा से भी उनकी मुलाकात हुई, जिस तरह घर से भागकर कॉलेज के हॉस्टल में बर्तन धोने का काम करने वाले दिवस नायक की असाधारण प्रतिभा का हर कोई कायल है.

रामगढ़ः दिवस नायक निजी टीवी के चर्चित रियलिटी शो में अपना जलवा बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं. दिवस रामगढ़ के दुलमी प्रखंड के ब्याग के रहने वाले हैं. इनके सुर के जादू ने जज सहित देशवासियों का भी दिल जीत लिया है. अपनी कामयाबी के कारण ही दिवस कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार जा चुके हैं. वहीं, उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया.

देखें स्पेशल स्टोरी

5 साल पहले घर छोड़ दिया
दिवस नायक को कामयाबी ऐसे ही नहीं मिली. वह 5 साल पहले घर की माली हालत को देखते हुए घर छोड़ मुंबई चले गए. वहां जाकर करीब 1 साल बाद अपने चाचा से संपर्क किया और माता-पिता का ख्याल रखने को कहा. दिवस नायक के माता-पिता ने कहा कि दिवस को टीवी पर देख कर बहुत अच्छा लगा. बेटे की कामयाबी को देखकर वह भावुक के साथ-साथ काफी खुश हुए. उनका बेटा रामगढ़ ही नहीं झारखंड का नाम रोशन कर रहा है. वहीं, उन लोगों ने दिवस को आशीर्वाद देने के लिए भी देशवासियों का आभार प्रकट किया. वहीं, मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं कि उनके साथ रहने वाला उनके साथ खेलने वाला आज कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रहा है.

दिवस का अधूरा घर होगा पूरा
वहीं, दुलमी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र का नाम दिवस ने रोशन किया है, जिस वजह से रामगढ़ ही नहीं झारखंड का भी नाम हुआ है. उनके अधूरे घर को वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिवस के अधूरे घर को पूरा कराने का काम करेंगे. यही नहीं तन-मन-धन से हर संभव सहयोग भी किया जाएगा. जिससे किसी भी तरह की कोई परेशानी दिवस नायक को अपनी प्रतिभा को निखारने में न हो.


क्या करते हैं दिवस के माता पिता

दिवस के माता पिता सिलाई कढ़ाई और मनिहारी का काम करते हैं. दिवस के पिता दिनेश नायक और उनकी माता निमी नायक दोनों मिलकर सिलाई-कढ़ाई का काम करते हैं. बहन दीपिका रांची में रहकर एक हॉस्पिटल में काम कर रही है. दिवस के पूरे परिवार में माता-पिता और उनकी बहन है. दिवस के माता-पिता ने दिवस को सपोर्ट करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-

क्रिकेट के भगवान और सदी के महानायक ने सराहा
दिवस की कामयाबी की गाथा में तब चार चांद लग गई, जब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट के जरिए दिवस की गायकी की सराहना की. यही नहीं कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार पहुंचकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा से भी उनकी मुलाकात हुई, जिस तरह घर से भागकर कॉलेज के हॉस्टल में बर्तन धोने का काम करने वाले दिवस नायक की असाधारण प्रतिभा का हर कोई कायल है.

Intro:रामगढ़ जिले के दुलमी में प्रखंड के ब्याग के रहने वाले दिवस नायक सोनी टीवी के चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल मैं अपना जलवा बिखेरने के बाद सुर्खियों में आ गए हैं इनके सुर के जादू से जज सहित देशवासियों का दिल जीत लिया है यही नहीं दिवस नायक कामयाबी के कारण ही कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार पहुंच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी आशीर्वाद प्राप्त किया







Body:झारखंड के रामगढ़ के दुलमी में प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती ब्याग गांव के दीपक नायक ने सच्ची मेहनत और लगन से पूरे देश में चर्चित हो गए हैं सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 में अपनी आवाज का जादू बिखेर लोगों के दिल में जगह बना ली है

यदि दिवस नायक की बात करें तो 5 वर्ष पूर्व ही घर की माली हालत को देखते हुए घर छोड़ मुंबई चला गया था और वहां जाकर करीब 1 साल बाद अपने चाचा से संपर्क किया और माता-पिता का ख्याल रखने को कहा था



दिवस नायक के माता-पिता ने कहा कि दिवस को टीवी पर देख कर बहुत अच्छा लगा बेटे की कामयाबी को देखकर वह भावुक हो गए हैं वे काफी खुश हैं कि उनका बेटा रामगढ़ ही नहीं झारखंड का नाम रोशन कर रहा है उन लोगों ने दिवस को आशीर्वाद देने के लिए भी देशवासियों का आभार प्रकट किया साथ ही साथ सभी को धन्यवाद भी दिया
बाइट दिनेश नायक दिवस के पिता

बाइट निम्मी नायक दिवस की मां

वही मोहल्ले के लोग भी काफी खुश हैं कि उनके साथ रहने वाला उनके साथ खेलने वाला आज किसी भी चल रहा है जिसके कारण वह काफी खुश हैं और उन्हें अच्छा लग रहा है

बाइक पड़ोसी

दुलमी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य जिला परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र का नाम दिवस में रोशन किया है जिसके कारण रामगढ़ ही नहीं झारखंड का भी नाम हुआ है यही नहीं उन्होंने अधूरे घर को पूर्व मंत्री सा रामगढ़ विधायक और वर्तमान सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दिवस के अधूरे घर को पूरा कराने का काम करेंगे यही नहीं तन मन धन से हर संभव सहयोग भी किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी दिवस नायक को अपनी प्रतिभा को निखारने में ना हो ।


बाइट ब्रह्मदेव महतो जिला परिषद अध्यक्ष रामगढ़



क्या करते हैं दिवस के माता पिता

दिवस के माता पिता सिलाई कढ़ाई और मनिहारी का काम करते हैं दिवस के पिता दिनेश नायक और उनकी माता निमी नायक दोनों सिलाई कढ़ाई का भी काम करती हैं बहन दीपिका रांची में रहकर एक हॉस्पिटल में काम कर रही है दिवस के पूरे परिवार में माता-पिता और उनकी बहन है







Conclusion:दिवस के माता पिता दिनेश नायक और निम्मी नायक ने दिवस को सपोर्ट करने की अपील की है ।सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल में अपने सुरों के जादू से जब शहीद दिल वासियों का दिल जीतने वाले दिवस मशहूर सूफी गायक कमाल खान के प्रसिद्ध गीत यह इश्क सूफियाना गाकर वाहवाही लूटने वाले हैं दिवस की कामयाबी की गाथा तब और चार चांद लग गया जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट के जरिए दिवस की गायकी की सराहना की यही नहीं कौन बनेगा करोड़पति और द कपिल शर्मा शो में बतौर मेहमान कलाकार पहुंचकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और कॉमेडियन कपिल शर्मा से भी उनकी मुलाकात हुई है जिस तरह घर से भागकर कॉलेज में हॉस्टल बर्तन धोने का काम करने वाले दिवस नायक की असाधारण प्रतिभा का हर कोई कायल है हम भी चाहते हैं कि दिवस को कामयाबी की शिखर मिलती रहे और रामगढ़ सहित झारखंड का नाम दिवस इसी तरह बढ़ाते रहें
Last Updated : Oct 29, 2019, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.