रामगढ़: एटीएम की चोरी और साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए जिले के एसपी प्रभात कुमार ने 108 बैंकों के प्रतिनिधियों साथ बैठक कर बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कई निर्देश भी दिए.
सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
एसपी ने कहा कि बैंक परिसर और आसपास की जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और बैंकों में अलार्म की व्यवस्था किया जाना चाहिए ताकि आने-जाने लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से बैंक में बड़ी रकम की लेनदेन करने वाले लोगो को बैंकों की जरूरत पड़ने पर पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.
पोस्टर से फैलेगी जागरूकता
प्रभात कुमार ने कहा कि आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार सभी बैंकों में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, साथ ही साथ एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए सभी एटीएम मशीन के आस-पास लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाया जागएगा. एसपी ने कहाकि लोगों को जागरूक करने से साइबर क्राइम पर लगाम लग सकेगा.