रामगढ़: जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी प्रभात कुमार ने क्राइम मीटिंग की. इस दौरान थाना ओपी प्रभारियों के साथ-साथ पदाधिकारियों को भी कई दिशा निर्देश दिए. स्पष्ट तौर पर कहा कि अवैध कामों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में ई-स्टाम्प व्यवस्था ने काम किया आसान, सितंबर में लागू की गई थी नई प्रणाली, लोगों ने ली राहत की सांस
लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने जिला के सभी थाना और ओपी में लंबित मामलों की समीक्षा कर अनुसंधान और कार्रवाई में तेजी लाने को कहा है. उन्होंने बताया कि मार्च महीने में हुई वारदातों से संबंधित जानकारी ली गई है. इस महीने में लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने के दिशा निर्देश दिए हैं. पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों का उद्भेदन करने, वारंट, कुर्की के मामलों का निष्पादन करने के साथ-साथ थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के दिशा निर्देश भी दिए हैं.
अवैध कारोबार पर रोक
उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिला में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. अगर कहीं अवैध कारोबार में जो भी लोग संलिप्त पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी हाल में अवैध कोयले का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. इसके साथ ही कोयले या बालू का अवैध परिवहन उत्खनन और अवैध को लेकर कारोबार पूरी तरह से बंद है और आगे भी नहीं होने दिया जाएगा.