रांची/रामगढ़: दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को रांची रेल मंडल के दौरे पर पहुंची. इसी कड़ी में उन्होंने रांची रेलवे स्टेशन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूरे दौरे के संबंध में जानकारी दी है. बताते चले कि शुक्रवार को उन्होंने मुरी बरकाकाना रेलखंड के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण भी किया है.
ये भी पढ़ें- दो दिनों के धनबाद दौरे पर आए ईसीआर जीएम, कहा-रेलवे ने आपदा को अवसर में बदला
दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी शुक्रवार को मुरी बरकाकाना रेलखंड के अंतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया है. वहीं रांची रेल मंडल के विकास कार्यों का भी उन्होंने जायजा लिया है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रामगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया है. उन्होंने रेलवे कॉलोनी, कंट्रोल रूम, प्लेटफार्म, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय टिकट काउंटर का जायजा भी लिया है.
उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर रांची रेल मंडल का निरीक्षण किया जा रहा है. जो भी डेवलपमेंट का काम रुके हुए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक को स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया है. मौके पर ही उन्होंने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा है कि रेलवे ट्रैक के अगल-बगल रहने वाले लोगों के बारे में सोचा जाएगा.
दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने कहा कि सेफ्टी को लेकर रेलवे हमेशा से ही तत्पर रहा है. हटिया रेलखंड में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त मामले को लेकर उन्होंने जांच की बात कही है. इसके अलावे कोविड के कारण ट्रेनों में कंबल तकिया वितरण पर रोक लगाई गई थी. जिसे धीरे-धीरे सुचारू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसक कोविड के कारण 2 वर्षों से जो ट्रेन परिचालित नहीं हो रही थी, उन ट्रेनों का भी परिचालन शुरू किया गया है. यात्री किराए में स्पेशल ट्रेनों में जो बढ़ोतरी हुई है उस पर भी धीरे-धीरे रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर रेलवे तत्पर है. रेल परिचालन और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में रेलवे बेहतर करने की कोशिश कर रही है. निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई है. उन कमियों को दूर किया जाएगा. बताते चलें कि इस दौरान रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता भी मौजूद थे.